bell-icon-header
अहमदाबाद

Gujarat: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता का निधन

Gujarat, Astranaut Sunita Williams, Fathre Deepak Pandya, boston

अहमदाबादOct 06, 2020 / 12:00 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता का निधन

अहमदाबाद/मेहसाणा. भारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता डॉ दीपक पंड्या का अमरीका के बोस्टन में रविवार को निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
पंड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासण गांव के मूल निवासी थे। उन्होंने कड़ी से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से एमडी की डिग्री भी हासिल की थी। इसके बाद वे अमरीका चले गए और वहीं बस गए। न्यूरोएनाटोमिस्ट के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा।
6 दिसम्बर 1932 को जन्मे पंड्या गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री हरेन पंड्या के मामा और कांग्रेस नेता दिनेश रावल के चाचा थे। पंड्या जब भी सुनीता विलियम्स के साथ आते तो वे अहमदाबाद के नवरंगपुरा में रूकते थे। पंड्या ने स्लोवेनियाई मूल की अमरीकी नागरिक बॉनी से विवाह किया था। सुनीता विलियम्स इनकी ही संतान हैं।
दिनेश रावल के मुताबिक पंड्या ने अमरीका में न्यूरोलॉजी से जुड़े शोध में काफी कार्य किया था। उनकी भारत के प्रति हमेशा लगाव रहता था।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता का निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.