किसी दूसरे कार्यकर्ता को दिया जाए मौका: जिज्ञाबेन
अहमदाबाद. सुरेन्द्रनगर जिले की वढवाण सीट से भाजपा अपना उम्मीदवार बदलेगी। भाजपा ने इस सीट पर प्रत्याशी के रूप में जिज्ञाबेन पंड्या की घोषणा की थी। लेकिन अब उसमें बदलाव किया जा रहा है। विरोध और जातिगत समीकरणों के चलते पार्टी ने यह निर्णय किया है। इसके चलते इस सीट की घोषित प्रत्याशी जिज्ञाबेन पंड्या रविवार सुबह से ही भाजपा मुख्यालय कमलम् पहुंच गईं। उन्होंने पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से आग्रह किया कि उनके बदले किसी और कार्यकर्ता को वढवाण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनने का अवसर दिया जाए। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और पार्टी का आभार भी जता कि उन्होंने इस सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में उन्हें योग्य समझा। जिज्ञाबेन भाजपा से बीते 20 सालों से जुड़ी हैं। पत्र में उन्होंने पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई।