अहमदाबाद

विधानसभा में आक्रामकता से सत्ता पक्ष को घेरेगा विपक्ष

Gujarat assembly, , Congress MLA, training camp, budget session; मेहसाणा में प्रशिक्षण शिविर

अहमदाबादFeb 14, 2022 / 09:58 pm

Pushpendra Rajput

विधानसभा में आक्रामकता से सत्ता पक्ष को घेरेगा विपक्ष

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा में दो मार्च से होने वाले बजट सत्र में सत्ता पक्ष को आक्रामकता से घेरने के लिए विपक्ष कांग्रेस ने तैयारी की है। इसके लिए मेहसाणा के एक रिसोर्ट में रविवार को प्रशिक्षण शिविर हुआ, जिसमें विशेषज्ञों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को सदन में जनता के मुद्दे आक्रामकता से उठाने पर जोर दिया गया। शिविर में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा, सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया, सिद्धार्थ पटेल समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस वर्ष गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते जनता के शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को आक्रामकता से उठाने पर जोर दिया है। सदन में सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई गई है। जहां सदन में विधायक जनता के मुद्दों को उठाएंगे। वहीं कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई सदन के बाहर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए इन मुद्दों को उठाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की बागडोर संभालने के बाद सुखराम राठवा पहली बार मौजूद रहेंगे। राठवा पर अपने विधायकों को समझा-बुझाकर रखने और सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए शिविर में सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर रणनीति बन सकती है।
शैलेष परमार बने रहेंगे उप नेता प्रतिपक्ष

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर जगदीश ठाकोर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सुखराम राठवा को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद सोमवार को उप नेता, सचेतक उप सचेतक, मुख्य प्रवक्ता, प्रवक्ता, कोषाध्यक्ष एवं आदिवासी कांग्रेस विभाग की कमेटियों के पदों पर भी नामों की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने इन नामों पर मुहर लगा दी है। शैलेष परमार परमार को एक बार फिर से विधानसभा में उप नेता बनाया है। वहीं डॉ. सी.जे. चावड़ा को सचेतक, ललित वसोया को उप सचेतक बनाया गया है। मुख्य प्रवक्ता के तौर पर पुंजाभाई वंश और वीरजी ठुम्मर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अश्विन कोटवाल, ग्यासुद्दीन शेख, बलदेवजी ठाकोर, अमरीश डेर, नौषाद सोलंकी, डॉ. किरीट पटेल को प्रवक्ता बनाया गया है।
वहीं निरंजन पटेल को कोषाध्यक्ष और अनंत पटेल को आदिवासी कांग्रेस विभाग-गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Hindi News / Ahmedabad / विधानसभा में आक्रामकता से सत्ता पक्ष को घेरेगा विपक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.