गुजरात: 2 माह बाद सामने आए कोरोना के सर्वाधिक 27 मामले
अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 27 मरीज सामने आए हैं। दो महीनों के बाद पहली बार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 मरीज मिले है। इससे पहले 31 जुलाई को कोरोना के 27 मामले सामने आए थे।
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में सामने आया कि 27 में से सबसे ज्यादा 10 मरीज अहमदाबाद शहर में मिले हैं। जबकि 8 मरीज सूरत शहर में और तीन मरीज वलसाड में सामने आए हैं। वडोदरा शहर में दो, भावनगर, गांधीनगर मनपा, जामनगर और सूरत जिले में एक-एक कोरोना का मरीज मिला है।
इस बीच शनिवार को बीते 24 घंटे में 14 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। जिसके चलते अब राज्य में 171 मरीज ही उपचाराधीन हैं। इसमें से चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 167 मरीज की हालत स्थिर है।
गुजरात में कोरोना से अब तक 10082 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि इसकी चपेट में आने वाले मरीजों में से आठ लाख 15 हजार 726 पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।