Gujarat, 77 IAS officers, Transferred, Ahmedabad
Gujarat: गुजरात में 77 आईएएस अधिकारियों के तबादले
अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर 77 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। राज्य के सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) की ओर से ये आदेश जारी किए गए। इनमें ज्यादा 17 जिला कलक्टर और 23 जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) शामिल हैं। सूरत, राजकोट, कच्छ, महिसागर, नवसारी, जामनगर, आणंद, दाहोद, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, सुरेन्द्रनगर, छोटा उदेपुर, अरवल्ली, पंचमहाल, बोटाद, भावनगर जिला कलक्टर का स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही मेहसाणा, पाटण, खेड़ा, डांग, वडोदरा, अहमदाबाद, भावनगर, नवसारी, दाहोद, आणंद, जूनागढ़, भरूच, राजकोट, बनासकांठा, सुरेन्द्रनगर, अरवल्ली, साबरकांठा, छोटा उदेपुर, वलसाड, जामनगर, गांधीनगर, अमरेली सहित 22 जिलों के डीडीओ के भी तबादले किए गए हैं।
अहमदाबाद के डीडीओ अरूण महेश बाबू को राजकोट और मेहसाणा के कलक्टर आर बी बारड को वडोदरा का नया जिला कलक्टर नियुक्त किया गया है। सूरत के कलक्टर धवल पटेल को गांधीनगर में मनपा आयुक्त होंगे। नवसारी कलक्टर आद्रा अग्रवाल राज्य की नई राहत आयुक्त होंगी। जामनगर कलक्टर रवि शंकर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के मुख्य प्रशासक के रूप में नियुक्ति की गई है वहीं उन्हें सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उधर अहमदाबाद महानगरपालिका के तीन उपायुक्तों-दिलीप कुमार राणा, नितिन सांगवान और डॉ ओम प्रकाश का तबादला किया गया है। अब इनकी जगह एन एन दवे, प्रवीण चौधरी को नियुक्त किया गया है। राजकोट, जामनगर और गांधीनगर महानगरपालिका को नए आयुक्त मिले हैं।
Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में 77 आईएएस अधिकारियों के तबादले