17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: फर्जी लाइसेंस पर हथियार लेने के आरोप में 16 और गिरफ्तार

-5 हथियार और 400 से ज्यादा कारतूस बरामद, - 5 से 25 लाख तक देकर नागालैंड, मणिपुर से बनवाए लाइसेंस, - सूरत, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, बोटाद व अन्य शहरों से पकड़ा, - पहले सात की हो चुकी गिरफ्तारी

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat ATS

Ahmedabad. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने फर्जी लाइसेंस बनवाकर हथियार खरीदने वाले 16 और आरोपियों को पकड़ा। इनसे 15 हथियार और 400 से ज्यादा कारतूस बरामद हुए। इससे पहले सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस तरह अबतक इस मामले में 23 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पांच से 25 लाख देकर नागालैंड., मणिपुर से हथियारों का फर्जी दस्तावेज से लाइसेंस बनवाए थे। कई पुराने लोगों के लाइसेंस धारक के नाम और रेकॉर्ड में छेड़छाड़ की बात सामने आई है।

Gujarat ATS के उपाधीक्षक एस एल चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अनिल रावल, अरजण भरवाड, भरत भरवाड़, देहुल भरवाड़, देहुर भोकरवा, जनक पटेल, जय पटेल, जगदीश भुवा, लाखा भरवाड, मनीष रैयाणी, नितेश मीर, रमेश भरवाड़, रिशी देसाई, समीर गधेरिया, विराज भरवाड़, विरम भरवाड़ शामिल हैं। इन्हें सूरत, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, बोटाद से व अन्य शहरों से पकड़ा गया। इनसे 8 रिवॉल्वर, उसके 310 कारतूस, दो पिस्तौल, उसके 88 कारतूस, 12 बोर की पांच गन, उसके 91 कारतूस जब्त किए। इनसे कुल 15 हथियार और 489 कारतूस बरामद हुए।

आरोपियों ने इससे पहले पकड़े गए आरोपी मुकेश बांभा, सेला भरवाड, धैर्य जरीवाला, अर्जुन अलगोतर, ध्वनित मेहता, विशाल पंड्या के जरिए हरियाणा के नूंह में बंदूक की दुकान चलाने वाले सौकत अली, फारुकअली, सोहम अली व आसिफ के जरिए नागालैंड से हथियार का लाइसेंस मंगवाया था। आरोपी लोगों को विवाह, धार्मिक प्रसंग में हथियार दिखाकर आकर्षित करते थे। इस मामले में 108 लोगों विरुद्ध एफआईआर हुई है।

छह के विरुद्ध दर्ज हैं मामले, फिर भी मिला लाइसेंस

जांच में सामने आया कि 6 आरोपियों -अरजण भरवाड, जनक पटेल, जगदीश भुवा, मनीष रैयाणी, रमेश भरवाड, विरम भरवाड के विरुद्ध पहले से मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद इनके नाम से हथियार के लाइसेंस बन गए। ऐसे में इनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट फर्जी बनाए होने की आशंका है।