अहमदाबाद

जीटीयू कुलपति प्रो. शेठ, सांसद कुंडारिया, माडम बने राजकोट एम्स के सदस्य

GTU, Rajkot AIIMS, Gujarat, GTU VC Navin seth, MP Mohan kundariya, MP Poonam Madam -केन्द्र सरकार ने की नियुक्ति

अहमदाबादAug 08, 2020 / 08:39 pm

nagendra singh rathore

जीटीयू कुलपति प्रो. शेठ, सांसद कुंडारिया, माडम बने राजकोट एम्स के सदस्य

अहमदाबाद. गुजरात में सौराष्ट्र की आर्थिक राजधानी के रूप में शुमार राजकोट में बनने जा रहे गुजरात के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के सदस्य के रूप में गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के कुलपति प्रो.नवीन शेठ की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा राजकोट सांसद मोहन कुंडारिया और जामनगर सांसद पूनम माडम को भी एम्स राजकोट का सदस्य नियुक्त किया गया है।
गुजरात में एम्स का चयन राजकोट में किया गया है।
राजकोट एम्स के चेयरमैन के रूप में दिल्ली के डॉ. प्रदीप दवे की नियुक्ति की जा चुकी है। अब सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिसमें जीटीयू के कुलपति भी शामिल हैं।
शेठ सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में मेडिकल फेकल्टी के सदस्य रहे हैं। अभी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की एजूकेशन रेगुलेशन कमेटी के चेयरमैन भी हैं और साथ ही अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के फार्मेसी बोर्ड के सदस्य हैं। उनके योगदान को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एम्स राजकोट सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति की है। शेठ की नियुक्ति पर जीटीयू के कुलसचिव डॉ.के.एन.खेर व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो.शेठ ने कहा कि सौराष्ट्र के राजकोट में एम्स बनने से सौराष्ट्र और कच्छ के लोगों को चिकित्सा के लिए अब अहमदाबाद, मुंबई एवं दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उन्हें सौराष्ट्र में ही यह सेवा मिल सकेगी।
राजकोट एम्स के अन्य सदस्यों में प्रो. विजयालक्ष्मी सक्सेना, डॉ. विजय चौथवाल, डॉ. जितेन्द्र अमलानी, डॉ. राकेश कोचर, डॉ. इला देसाई में शामिल हैं।

Hindi News / Ahmedabad / जीटीयू कुलपति प्रो. शेठ, सांसद कुंडारिया, माडम बने राजकोट एम्स के सदस्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.