Ahmedabad News जीटीयू में स्थापित होगा ऑटो डेस्क इनोवेशन सेंटर,Ahmedabad News जीटीयू में स्थापित होगा ऑटो डेस्क इनोवेशन सेंटर
अहमदाबाद. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) में ऑटो डेस्क इनोवेशन सेंटर स्थापित होगा। इससे इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एवं स्ट्रक्चरल डिजाइन इंजीनियर को कंप्यूटर आधारित डिजाइन (सीएडी) को तैयार करने में मदद मिलेगी। इसे लेकर 25 नवंबर को गांधीनगर में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल की उपस्थिति में जीटीयू के कुलसचिव डॉ.के.एन.खेर एवं ऑटो डेस्क इंडिया एजूकेशन के दीपांकर भट्टाचार्य ने एमओयू किए।
जीटीयू कुलपति डॉ.नवीन शेठ ने कहा कि एमओयू के तहत जीटीयू परिसर में ही जीटीयू ऑटोडेस्क इनोवेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जहां इंजीनियरिंग के विद्यार्थी, प्रोफेसर, रिसर्चर क्लाउड आधारित प्रोडक्ट इनोवेशन, प्रोटोटाइप, और स्टार्टअप विकास के लिए जरूरी गुर सीख सकेंगे। अभी ज्यादातर उद्योग की ओर से इस कंपनी के ऑटो केड सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। जीटीयू के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान इस सॉफ्टवेयर के उपयोग का अनुभव नहीं होता है, जिससे वे पिछड़ते हैं, क्योंकि इंडस्ट्री इस सॉफ्टवेयर के जानकार को प्राथमिकता देती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सभी विद्यार्थियों को जीटीयू के चांदखेड़ा परिसर में शुरू होने जा रहे इनोवेशन सेंटर में इस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रोडक्ट को डिजाइन करने और उसकी प्रक्रिया को समझने और सीखने का मौका मिलेगा। सफलता के बाद इस सेंटर को राजकोट, सूरत, वडोदरा में भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा।