अहमदाबाद

Ahmedabad News २५ तक भरें 10वीं की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म नहीं दे 26 से देनी होगी लेट फीस

GSEB, 10th board exam, online exam form, girl student, divyang student, principal, school छात्राओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को भी विलंब फीस से नहीं मिलेगी छूट
 

अहमदाबादNov 16, 2019 / 10:31 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News २५ तक भरें 10वीं की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म नहीं दे 26 से देनी होगी लेट फीस

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की अगले वर्ष मार्च २०२० में ली जाने वाली 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के फॉर्म (आवेदन) ऑनलाइन २५ नवंबर तक भरे जाएंगे। इस तारीख तक फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की विलंब (लेट) फीस नहीं देनी होगी। इसके बाद २६ नवंबर से १८ दिसंबर तक विलंब फीस के साथ परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। लेकिन इसके लिए २५० रुपए से लेकर ३५० रुपए तक लेट फीस जमा करानी होगी।
जीएसईबी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यूं तो नियमित छात्राओं और दिव्यांग परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा की फीस से पूरी तरह से छूट दी गई है। लेकिन उनके फॉर्म २५ नवंबर तक नहीं भरे जाएंगे और २६ नवंबर से १८ दिसंबर के दौरान भरे जाते हैं तो छात्राओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को विलंब फीस चुकानी पड़ेगी।
२६ नवंबर से पांच दिसंबर तक फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को २५० रुपए विलंब फीस और ६ से १५ दिसंबर के दौरान ऑनलाइन फॉर्म भरने वालों को ३०० रुपए विलंब फीस एवं १६ से १८ दिसंबर के दौरान दसवीं की बोर्ड परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने वालों को ३५० रुपए की विलंब फीस जमा करानी होगी।
18 दिसंबर तक यदि फॉर्म भरने में जानकारी में सुधार स्कूल स्तर पर ही किया जा सकेगा। १८ दिसंबर के बाद किसी विद्यार्थी के फॉर्म को प्रिंसिपल की ओर से मंजूर करना बाकी है तो वह भी किया जा सकेगा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News २५ तक भरें 10वीं की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म नहीं दे 26 से देनी होगी लेट फीस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.