पीजीटीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तमसिंह मुंडी ने कहा कि गुजरात पर्यटन निगम के साथ मिलकर गोल्फ जैसे खेल को बढ़ावा दिया जाएगा। बच्चों और युवाओं में गोल्फ के प्रति रुचि जगाएंगे। इसके लिए गोल्फ क्लीनिक्स किए जाएंगे, जहां गोल्फ कोच प्रशिक्षण देंगे।
चिक्कारंगप्पा बने गोल्फ चैम्पियनशिप विजेता गुजरात पर्यटन निगम की ओर आयोजित ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में बैंगलुरू के चिक्कारंगप्पा विजेता बनेे। उन्होंने चार अंडर-68 अंतिम का स्कोर बनाया और तीन शोट लगाकर कुल नौ-अंडर-279 बनाकर जीत हासिल की। वे एशियन डवलपमेन्ट टूर और एशियन टूर रेग्युलर में भी दो बार विजेता बने। वहीं कोलकाता के विराज मडप्पा ने अंतिम दिन सात- अंडर-65 तथा कुल 6-अंडर 282 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं ओमप्रकाश चौहाण कुल 5-अंडर 283 के साथ तीसरे स्थान पर और कोलकाता के एसएसपी चौरसिया (71) और दिल्ली के सचिन बैसाया (68) स्कोर बनाया।