गिरनार परिक्रमा के दौरान चार यात्रियों की मौत राजकोट/जूनागढ़. परिक्रमा मार्ग पर जीणाबावा नी मढी के समीप अहमदाबाद की साणंद तहसील के मोरिया गांव निवासी कांति सोलंकी का शव मिला। उस स्थान से कुछ आगे की ओर पानी में डूबने से 40 साल के एक युवक की मौत हो गई।
इनके अलावा जीणाबावा नी मढी-मालवेला के बीच महाराष्ट्र के बुजुर्ग रत्नकांत पाटिल व गिरनार पर्वत पर 7500वीं सीढ़ी के समीप सूरत के कामरेज निवासी प्रौढ़ रामचंद्र रामानंदी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
………….
इनके अलावा जीणाबावा नी मढी-मालवेला के बीच महाराष्ट्र के बुजुर्ग रत्नकांत पाटिल व गिरनार पर्वत पर 7500वीं सीढ़ी के समीप सूरत के कामरेज निवासी प्रौढ़ रामचंद्र रामानंदी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
………….