scriptVIDEO: कोरोना वॉरियर के वेश में नजर आएंगे गणपति | Ganesh chaturthi, Ahmedabad, people happy, pandal, Covid, doctor | Patrika News
अहमदाबाद

VIDEO: कोरोना वॉरियर के वेश में नजर आएंगे गणपति

Ganesh chaturthi, Ahmedabad, people happy, pandal, Covid, doctors, corona warriors

अहमदाबादSep 10, 2021 / 09:49 pm

nagendra singh rathore

VIDEO: कोरोना वॉरियर के वेश में नजर आएंगे गणपति

VIDEO: कोरोना वॉरियर के वेश में नजर आएंगे गणपति

अहमदाबाद. गणेश महोत्सव के दौरान शहर में भगवान गणपति कोरोना वॉरियर के वेश में नजर आएंगे। गणेश चतुर्थी पर शुक्रवार से शहर में गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है। लोगों ने घर-घर और जगह -जगह सार्वजनिक पांडालों में भी विघ्नहर्ता भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। शुभ मुर्हूत में भगवान गणपति की प्रतिमाओं को विधि विधान से स्थापित किया गया।
शहर के वेजलपुर इलाके में कोरोना महामारी की थीम पर पांडाल तैयार किया जा रहा है। यहां गणपति भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, फ्रंट लाइन वर्कर पुलिस कर्मचारियों की मेहनत को भी झांकियों के जरिए दिखाया जाएगा। खुद गणपति भी चिकित्सक के वेश में नजर आएंगे। पीछे सोला सिविल अस्पताल की झांकी है।
उधर अहमदाबाद में सहजानंद कॉलेज के समीप सार्वजनिक पांडाल में अहमदाबाद का राजा नाम से भगवान गणपति की प्रतिमा को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। यहां ढोल नगाड़ों की धुनों पर उत्साह के साथ लोग गणपति प्रतिमा की स्थापना करे दिखाई दिए। कोरोना महामारी के चले अन्य सालों की तुलना में इस वर्ष पांडाल छोटे दिखाई दिए।

Hindi News / Ahmedabad / VIDEO: कोरोना वॉरियर के वेश में नजर आएंगे गणपति

ट्रेंडिंग वीडियो