अहमदाबाद

गांधीधाम देश का तीसरा खूबसूरत रेलवे स्टेशन

गुजराती कला और संस्कृति की झलक

अहमदाबादMay 03, 2018 / 10:12 pm

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद. अहमदाबाद मंडल स्थित गांधीधाम रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय की स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में रेलमंत्री पुरस्कार योजना में तीसरा स्थान मिला है।
गांधीधाम रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार की विशेष रुचि और प्रयासों से गुजरात की कला और संस्कृति की पेन्टिंग बनाई गई है। गांधीधाम पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र है, जहां पर्यटक रण उत्सव, सिंधु की सभ्यता, प्रवासी पक्षी, वाइल्ड आस सेंचुरी, भारत-पाकिस्तान सीमा, कालाडूंगर, कच्छी हस्तकला व मांडवी स्थित विजय विलास महल एवं बिच दिखने आते हैं। यह मंडल का एक श्रेणी का स्टेशन है, जहां से 4000 अपनी यात्री करते हैं।
मंडल प्रशासन की विशेष रुचि एवं गुजरात रिफाइंड सॉल्ट मैन्युफेक्चर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से 3.60 लाख रुपए में यह पेन्टिंग्स गांधीधाम स्टेशन पर लगाई गई है, जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष बचूभाई अहीर का विशेष यहयोग रहा है। आर्टिस्ट विमल पटेल व उनकी टीम ने कच्छ की कला, संस्कृति और परिवेश को दर्शाते हुए चित्रों से सौंदर्यीकरण किया है। इन चित्रों में सफेद रण जो कि दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है। धोलावीरा उत्खनन जो कि हड़प्पा कालीन है। प्रवासी पक्षी फ्लेमिंगो वाइल्ड आस सेंचुरी, मांडवी का विजयविलास महल, नमक कामगारों की कठिन लगन व मेहनत, रबारी प्रजाति, रहन-सहन, रोगन आर्ट जो कि फारस से यहां तक पहुंचा, दीनदयाल पोर्ट, लखपत पोर्ट, भारत-पाकिस्तान सीमा, कालाडूंगर जो कि कच्छ की सबसे ऊंची चोटी है तथा कोटेश्वर मंदिर से संबंधित पेन्टिंग्स दर्शाई गई है।
रेलकर्मियों ने दिखाई मानवता

भुज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर मानसिक तौर पर बीमार महिला और उसकी दो बच्चियों को रेलकर्मियों ने उसके परिजनों को सुरक्षित सौंपकर मानवता का परिचय दिया। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। भुज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर मानसिक तौर पर बीमार महिला और उसकी दो बेटियां थीं। बच्चियों में बिलख रही थी। यह नजारा रेलकर्मी मकसूदन पासवान ने देखा तो वे अपने साथी चिन्टू कुमार और संदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चियों को पहले खाना खिलाया। बाद में उनसे घर और मोबाइल नंबर का पता लगाया। उन्होंने इस बारे में स्टेशन अधीक्षक और परिजनों को सूचित किया। परिजन ने बताया कि यह महिला अपने बेटियों के साथ छह दिन से लापता थी। बाद में रेलकर्मियों ने महिला और उसकी बेटियों को परिजनों को सौंप दिया। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार को होने पर उन्होंने इन रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Hindi News / Ahmedabad / गांधीधाम देश का तीसरा खूबसूरत रेलवे स्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.