रेलकर्मियों ने दिखाई मानवता भुज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर मानसिक तौर पर बीमार महिला और उसकी दो बच्चियों को रेलकर्मियों ने उसके परिजनों को सुरक्षित सौंपकर मानवता का परिचय दिया। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। भुज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर मानसिक तौर पर बीमार महिला और उसकी दो बेटियां थीं। बच्चियों में बिलख रही थी। यह नजारा रेलकर्मी मकसूदन पासवान ने देखा तो वे अपने साथी चिन्टू कुमार और संदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चियों को पहले खाना खिलाया। बाद में उनसे घर और मोबाइल नंबर का पता लगाया। उन्होंने इस बारे में स्टेशन अधीक्षक और परिजनों को सूचित किया। परिजन ने बताया कि यह महिला अपने बेटियों के साथ छह दिन से लापता थी। बाद में रेलकर्मियों ने महिला और उसकी बेटियों को परिजनों को सौंप दिया। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार को होने पर उन्होंने इन रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।