चक्रवात से हुए नुकसान की सहायता चुकाने पर पुनर्विचार की मांग मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को भेजे एक अन्य पत्र में चक्रवात से हुए नुकसान की सहायता चुकाने पर असंतोष के चलते पुनर्विचार करने की मांग की गई है। पत्र के अनुसार केरी आदि के बगीचों में फसलों को एक हेक्टेयर में 30 हजार व अधिकतम दो हेक्टेयर में 60 हजार रुपए की सहायता चुकाने के बारे में परिपत्र में उल्लेख किया गया है।
इसके अलावा मुख्य फसल केरी को अतिरिक्त जमीन पर हुए नुकसान की सहायता चुकाने की मांग की गई है। संयुक्त परिवारों में दो हेक्टेयर जमीन से अधिक पर हुए नुकसान का भी समावेश करने, कलमें नष्ट होने पर सरकार की ओर से कलमों के पौधे नि:शुल्क वितरित करने, खेती के क्षेत्रों में स्थित मकानों व गोदामों को नुकसान की सहायता चुकाने की भी पत्र में मांग की गई है।
इसके अलावा मुख्य फसल केरी को अतिरिक्त जमीन पर हुए नुकसान की सहायता चुकाने की मांग की गई है। संयुक्त परिवारों में दो हेक्टेयर जमीन से अधिक पर हुए नुकसान का भी समावेश करने, कलमें नष्ट होने पर सरकार की ओर से कलमों के पौधे नि:शुल्क वितरित करने, खेती के क्षेत्रों में स्थित मकानों व गोदामों को नुकसान की सहायता चुकाने की भी पत्र में मांग की गई है।