भाजपा नेता और जामनगर के पूर्व महापौर कनक सिंह जाडेजा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। दस वर्षों तक जामनगर के पार्षद रहे जाडेजा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में जुड़े। केजरीवाल ने टोपी पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया।
जाडेजा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के मुताबिक आम आदमी पार्टी गुजरात की राजनीति में बदलाव जरूर लाएगी।
जाडेजा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के मुताबिक आम आदमी पार्टी गुजरात की राजनीति में बदलाव जरूर लाएगी।
पूर्व कांग्रेस नेता भी आप से जुड़े वडोदरा. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में देवगढ़ बारिया से कांग्रेस के उम्मीदवार रह चुके भरत वाखला और वडोदरा के समाज सेवक स्वेजल व्यास आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गत दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। वाखला को पिछले चुनाव में 58 हजार वोट मिले थे। इस अवसर पर व्यास ने कहा कि आज सिर्फ आम आदमी पार्टी ही मजबूती से लड़ सकती है और आगे आकर लोगों की सेवा कर सकती है। वाखला ने कहा कि, पिछले चुनाव में उन्हें 58000 से ज्यादा वोट मिले लेकिन फिर भी उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई समर्थन नहीं मिला।
उम्मीदवारों की अलग-अलग सूची जारी की जाएगी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि गुजरात के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी पार्टी ने चुनाव के 4 महीने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। आने वाले समय में इसी तरह चुनाव तक उम्मीदवारों की अलग -अलग सूची जारी की जाएगी।
भाजपा को वोट देने वाले लोग भी इस बार आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे। इसलिए भाजपा हमसे डर रही है और भाजपा वालो को रेवड़ी- रेवड़ी करना पड रहा है।