अहमदाबाद

Ahmedabad: गरबा स्थल पर झगड़े के बाद फायरिंग, जनहानि नहीं

सिक्योरिटी इंचार्ज ने ही हवा में एक राउंड फायरिंग की होने का खुलासा, मामला दर्ज

अहमदाबादOct 10, 2024 / 10:41 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद शहर के सोला हाईकोर्ट थाना इलाके में ओगणज गांव में हो रहे मंडली गरबा के स्थल पर गुरुवार तड़के फायरिंग की घटना सामने आई है। दो गुटों में झगड़ा होने के चलते उसे रोकने के दौरान पैदा हुई स्थिति के चलते गरबा के सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से हवा में एक राउंड फायरिंग करने का खुलासा हुआ है। गनीमत है कि इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है।सोला पुलिस ने फायरिंंग करने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। यहां सुबह तड़के तक गरबा चालू थेे। हालांकि यह घटना गरबा बंद होने के बाद हुई होने की बात पुलिस कह रही है।
सेक्टर -1 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नीरज बड़गूजर ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे के करीब हुई। गरबा सुबह तक चालू थे। गरबा बंद होने के बाद दो ग्रुप नाश्ता कर रहे थे। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर झगड़ा उग्र होने लगा । इस दौरान यहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने झगड़ा रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके तो यहां के सिक्योरिटी इंचार्ज हर्षदीप सिंह राणा (33) की ओर से हवा में एक राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद दोनों गुट के लोग फरार हो गए। इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। यह फायरिंग उनके लाइसेंसी हथियार से की गई थी। एफआईआर के तहत हर्षदीप पर दो गुट के लोग बांस लेकर हमला करने जा रहे थे। इससे बचने के लिए उन्होंने हवा में फायरिंग की।

सीसीटीवी के जरिए की जा रही है जांच

बड़गूजर ने बताया कि झगड़ा क्यों हुआ और क्यों फायरिंग करने की नौबत आई। उसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। फायरिंग करने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज पूर्व उपाधीक्षक एम के राणा के बेटे हैं। वे श्री शक्ति सिक्योरिटी सविर्स नाम से सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। मंडली गरबा की सिक्योरिटी का काम उन्हें मिला है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: गरबा स्थल पर झगड़े के बाद फायरिंग, जनहानि नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.