14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट के आरटीओ कार्यालय में आग

नंबर प्लेट शाखा में अचानक आग

less than 1 minute read
Google source verification
राजकोट के आरटीओ कार्यालय में आग

राजकोट के आरटीओ कार्यालय में आग

राजकोट. शहर में स्थित आरटीओ कार्यालय की लाइसेंस शाखा और एचएसआरपी नंबर प्लेट शाखा में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ।
आरटीओ कार्यालय के भूतल पर एचएसआरपी शाखा में अचानक आग लगी। सुरक्षा गार्ड ने दमकल विभाग को सूचित किया। मनपा की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आरटीओ अधिकारी के.एम. खापेड, अपर आरटीओ डी.एम. पटेल, निरीक्षक सी.पी. राठोड व बी डिवीजन थाने के स्टाफकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
आग की लपटों ने लाइसेंस शाखा को भी चपेट में ले लिया। वहां रखे टेबल-कुर्सी, एचएसआरपी शाखा में रखी सामग्री को आग से नुकसान हुआ। आग के कारण ड्राइविंग टेस्ट के ट्रैक पर भी तकनीकी क्षति होने के कारण ड्राइविंग टेस्ट की कार्रवाई बंद की गई है।

भावनगर की ऑयल रिफाइनरी में आग से दो मजदूर झुलसे

राजकोट. भावनगर जिला मुख्यालय पर कुंभारवाड़ा क्षेत्र में ऑयल रिफाइनरी में अचानक आग लगने से दो मजदूर झुलस गए। सूचना मिलने पर दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहां कार्यरत साहिक डेरिया और रजाक खलीफा को झुलसने पर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

खेड़ा जिला : गोदाम में आग

आणंद. खेड़ा जिले की वसो तहसील के पलाणा गांव में बारदान के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर नडियाद से दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।