भावनगर की ऑयल रिफाइनरी में आग से दो मजदूर झुलसे राजकोट. भावनगर जिला मुख्यालय पर कुंभारवाड़ा क्षेत्र में ऑयल रिफाइनरी में अचानक आग लगने से दो मजदूर झुलस गए। सूचना मिलने पर दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहां कार्यरत साहिक डेरिया और रजाक खलीफा को झुलसने पर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
खेड़ा जिला : गोदाम में आग आणंद. खेड़ा जिले की वसो तहसील के पलाणा गांव में बारदान के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर नडियाद से दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।