पीआई डी.वी.राणा ने बताया कि घुमा हरीओम रेसिडेंसी में रहने वाले एफसीआई अहमदाबाद के मैनेजर मौलिक जोशी (३३) की शिकायत पर जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए दिल्ली दयालपुर मुकुंदविहार के रहने वाले प्रमोद कुमार हरजीत सिंह (२८) को हिरासत में लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मिलीभगत करते हुए एफसीआई में प्रमोद कुमार को चौकीदार की नौकरी दिलाने के बहाने प्रमोद कुमार के नाम का एफसीआई का फर्जी अपॉइन्टमेंट लेटर बना उस पर फर्जी रबर स्टैंप लगाया, एवं वेस्ट जोन के जनरल मैनेजर के रूप में भूपेन्द्र पटेल एवं एफसीआई के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक योगेन्द्र त्रिपाठी के नाम के फर्जी हस्ताक्षर किए।
प्रमोदकुमार इस लेटर को लेकर शुक्रवार सुबह श्यामल चार रास्ता हेमाली टावर में स्थित एफसीआई ऑफिस पहुंचा। स्थानीय अधिकारियों एवं मैनेजर मौलिक जोशी को अपॉइन्टमेंट लेटर पर शंका हुई। जोशी ने बताया कि एफसीआई की ओर से हाल फिलहाल चौकीदार की कोई भर्ती ही नहीं की गई है। ऐसे में यह लेटर कैसे जारी हुआ। इसी को लेकर जब जांच की गई तो यह फर्जी पाया गया। इस पर स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि नई दिल्ली नेहरूविहार में रहने वाले चेतनकुमार पटेल और बिहार पटना के रहने वाले मुसाफिरखान की भी इसमें मिलीभगत है। इन दोनों ही आरोपियों ने प्रमोद कुमार को एफसीआई में नौकरी दिलाने के बहाने से नकदी और बैंक खाते में जमा कराकर कुल दो लाख रुपए ले लिए थे। इसके बाद उसे फर्जी लेटर दे दिया गया।