क्राइम ब्रांच के उपायुक्त (डीसीपी) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि शीलज में नीलकंठ ग्रीन बंगला निवासी व पूर्व कैबिनेट मंत्री के भाई जगदीश चावड़ा (63) की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के घोडासर में प्रेस्टिज बंगला निवासी किरण पटेल और उसकी पत्नी मालिनी पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में किरण पटेल की पत्नी की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं किरण पटेल फरार था।चावड़ा की ओर से दर्ज कराई एफआईआर में कहा गया कि आरोपी किरण ने खुद को पीएमओ कार्यालय में क्लास वन अधिकारी बताया था। उसने कहा था कि उसे बंगलों के रिनोवेशन का शौक है। किरण की बातों पर भरोसा करते हुए जगदीशभाई ने किरण को अपने बंगले के रिनोवेशन का काम 35 लाख रुपए में दे दिया। इसके लिए रकम भी दिए गए। कुछ दिन बाद किरण ने पत्नी मालिनी व अन्य के साथ बंगले में रिनोवेशन शुरू कर दिया। इस दौरान बंगले के बाहर उसने खुद के नाम का बोर्ड लगा दिया। साथ ही वास्तु पूजन भी कर दिया था। पता चलने पर चावड़ा ने बंगले में पहुंचकर उसे निकाला। इस पर उसने चावड़ा को यह बंगला उसका होने का कोर्ट नोटिस भी भेजा था।
35 लाख के खर्च, प्रोपर्टी, शिक्षा की होगी जांच डीसीपी मांडलिक ने बताया कि चावड़ा के पास से बंगले के रिनोवेशन के लिए किरण ने जो 35 लाख रुपए लिए थे, उसे आरोपी ने कहां खर्च किए। इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। वह खुद को कंप्यूटर इंजीनियर बताता है। उसने खुद के आईआईएम- त्रिची से 1 साल का एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स करने, विदेश में नौकरी करने की बात भी कही है। इन सभी की जांच की जाएगी। उसके पीएमओ और सीएमओ से संपर्क की भी जांच की जाएगी।