अहमदाबाद

Gujarat Hindi News : दिल्ली से बनवाते फर्जी मार्कशीट, 35000 रुपए में बेचते थे आरोपी

राजकोट पुलिस ने दो मामलों में की कार्रवाई: फर्जी अंकतालिका के नेटवर्क का पर्दाफाश
दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

अहमदाबादDec 12, 2021 / 10:46 pm

Binod Pandey

Gujarat Hindi News : दिल्ली से बनवाते फर्जी मार्कशीट, 35000 रुपए में बेचते थे आरोपी

राजकोट. पुलिस के विशेष जांच दल (एसओजी) की टीमों ने शहर में दो स्थानों पर छापे मारकर स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा की फर्जी अंक तालिकाएं (मार्कशीट) बनाने के नेटवर्क का पर्दाफाश कर दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हेें न्यायालय में पेश करने पर सोमवार शाम तक का रिमांड मंजूर किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि दिल्ली से 35000 रुपए में फर्जी अंकतालिका बनवाई जाती थी।

विदेश जाने के लिए फर्जी अंक तालिका के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस ने शहर में निगरानी शुरू की है। राजकोट शहर पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त खुर्शीद अहमद, जोन-1 के उपायुक्त प्रवीण कुमार मीना, जोन-2 के उपायुक्त मनोहरसिंह जाडेजा ने पुलिस की संबंधित शाखाओं को निगरानी का आदेश दिया था।
इसी दौरान एसओजी के पुलिस कांस्टेबल योगेन्द्रसिंह झाला और शीराज चानिया को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के साधु वासवाणी रोड पर एक भवन में रहने वाली धर्मिष्ठा पटेल मेघालय के शिलांग स्थित यूनिवर्सिटी की फर्जी अंकतालिका बनाती है। सूचना के आधार पर साधु वासवाणी रोड पर महिला एक स्कूटर सहित मिल गई।
महिला पुलिस की मदद से स्कूटर की डिक्की की तलाशी के दौरान शिलांग स्थित यूनिवर्सिटी की स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा की अंक तालिकाएं मिली। पुलिस ने अंक तालिकाएं जब्त कर तत्काल संबंधित यूनिवर्सिटी को भिजवाई। पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी ने अंक तालिकाओं को फर्जी घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला आरोपी धर्मिष्ठा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

प्रारंभिक पूछताछ में धर्मिष्ठा ने बताया कि वह फर्जी अंक तालिका की प्रति कॉपी के 35 हजार रुपए लेती थी। पूछताछ में राजकोट के चित्रकूट धाम सोसायटी में रहने वाली महिला आरोपी मालती भट्ट का नाम सामने आया है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। अंक तालिका लेने वाले मौलिक समेत दिल्ली से अंक तालिका बना कर भेजने वाले प्रकाश यादव की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू की है। कनाडा जाने में मौलिक पीआर स्कोर बढ़ाने में अंक तालिका का उपयोग करने वाला था। आरोपी धर्मिष्ठा के विरुद्ध फर्जी अंकतालिका मामले की प्राथमिकी पहले भी महाराष्ट्र के नांदेड़ ग्रामीण थाने में दर्ज की जा चुकी थी।
एक अन्य कार्रवाई में एसओजी की टीम ने राजकोट के विराणी स्कूल के समीप स्कूटर से जा रहे पारस वाणिया के स्कूटर की तलाशी ली। उस समय उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और आगरा स्थित यूनिवर्सिटी की संदिग्ध अंक तालिकाएं मिली। संबंधित यूनिवर्सिटी में भेज कर जांच कराने पर सभी अंक तालिकाएं फर्जी पाई गई। पुलिस ने आरोपी पारस को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
70 हजार से एक लाख तक लेते थे
आरोपी ने बताया कि वह प्रति अंक तालिका के 70 हजार से एक लाख रुपए लेता था। पुलिस ने इस मामले में लिप्त वैभव पाटडिया को भी गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर सोमवार शाम तक का रिमांड मंजूर किया गया है। अन्य आरोपियों अहमदाबाद के अपूर्व पटेल, दर्शन कोटक व अन्य को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat Hindi News : दिल्ली से बनवाते फर्जी मार्कशीट, 35000 रुपए में बेचते थे आरोपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.