अहमदाबाद

सिलैंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट के साथ लगी आग

विवाह समारोह के दौरान भोजन पकाते समय हुई घटना, जनहानि नहीं
 

अहमदाबादDec 02, 2020 / 12:00 am

Rajesh Bhatnagar

सिलैंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट के साथ लगी आग

वडोदरा. शहर के किशनवाड़ी क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान भोजन पकाते समय सिलैंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट के साथ आग लग गई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार किशनवाड़ी क्षेत्र में वुडा के मकान में रहने वाले रवि ओड के परिवार में बुधवार को विवाह के मद्देनजर मंगलवार को भोजन का आयोजन किया गया। इसमें आमंत्रित रिश्तेदार व भोजन पकाने के लिए रसोइए मौजूद थे।
इस दौरान अचानक ही सिलैंडर से गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट के साथ आग लग गई। आग के कारण शामियाना चपेट में आ गया और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सिलैंडर में विस्फोट के कारण वुडा क्षेत्र के कुछ मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई। भोजन पकाने के बर्तनों को भी नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर पाणीगेट से दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Hindi News / Ahmedabad / सिलैंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट के साथ लगी आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.