अहमदाबाद

गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट से तीन श्रमिकों की मौत

वेल्डिंग करते समय अचानक धमाके के साथ ईंधन टैंक फटा

अहमदाबादApr 25, 2022 / 10:18 pm

Rajesh Bhatnagar

गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट से तीन श्रमिकों की मौत

राजकोट. जिले के गोंडल स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 5 बजे वेल्डिंग करते समय अचानक धमाके के साथ विस्फोट होने से ईंधन टैंक फटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने जांच करते हुए रसायन के नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए हैं।
गोंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोमटी चौकड़ी के समीप स्थित सीमेंट की एक फैक्ट्री में गिर सोमनाथ जिले के देवलपुर गांव निवासी आशीष सोलंकी (25), सुत्रापाडा निवासी राहुल पंपाणिया (22), उत्तर प्रदेश के बलवाना निवासी अमर विश्वकर्मा (33) रविवार रात की पारी में कार्यरत थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे वे तीनों ही श्रमिक ईंधन के टैंक में वेल्डिंग कर रहे थे।
उस समय ईंधन टैंक में अचानक धमाके के साथ विस्फोट होने से ईंधन टैंक फटने से हुए एक श्रमिक के चीथड़े उडऩे से मौके पर उसकी मौत हो गई। दो श्रमिकों को जख्मी हालत में गोंडल के निजी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां दोनों की मौत हो गई। एक साथ तीन श्रमिकों की मौत से गोंडल में माहौल गमगीन हो गया।
गोमटी चौकड़ी तक धूजी धरती

सीमेंट फैक्ट्री में हुए शक्तिशाली विस्फोट के कारण समीप की गोमटी चौकड़ी तक धरती धूज गई। सूचना मिलने पर फैक्ट्री के सुपरवाइजर व प्रबंधक मौके पर पहुंचे। तीनों श्रमिकों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, वहां एक श्रमिक का शव पहुंचा और दो श्रमिकों ने दम तोड़ दिया। वहां से तीनों मृतकों के शवों को गोंडल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने रसायन के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भिजवाए

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उनके साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ भी थे। पुलिस ने सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट के स्थल पर ईंधन के टैंक से रसायन के नमूने एकत्र कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट से तीन श्रमिकों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.