scriptछायापुरी स्टेशन पर आज बनेगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम | Electronic interlocking system to be install at chhayapuri station | Patrika News
अहमदाबाद

छायापुरी स्टेशन पर आज बनेगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम

मेमू ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अहमदाबादMay 18, 2019 / 08:24 pm

Pushpendra Rajput

railway station

छायापुरी स्टेशन पर आज बनेगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम

वडोदरा. वडोदरा मंडल के छायापुरी स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसके चलते 19 मई को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की शुरुआत की जा रही है। रविवार को कई मेमू व पैसेंजर ट्रेनें आंशिक व पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
ट्रेन न.59832 कोटा-वडोदरा पैसेंजर पिलोल व वडोदरा के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन नं.59831 वडोदरा-कोटा पैसेंजर वडोदरा व पिलोल के बीच रद्द रहेगी।
पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें
ट्रेन संख्या 69122 गोधरा-वडोदरा मेमू , ट्रेन 69120 दाहोद-वडोदरा मेमू , ट्रेन 69118 दाहोद-वडोदरा मेमू, ट्रेन संख्या 69117 वडोदरा-दाहोद मेमू , ट्रेन संख्या 69119 वडोदरा-दाहोद मेमू , ट्रेन संख्य 69121 वडोदरा-गोधरा मेमू, ट्रेन संख्या 69145/69146 आणंद-गोधरा व गोधरा-णनंद मेमू
8) 69123/69124 आनंद-गोधरा व गोधरा-आनंद मेमू , ट्रेन संख्या 69189/69190 आणंद-दाहोद व दाहोद-आणंद मेमू, ट्रेन संख्या 69147/69148 आणंद-गोधरा व गोधरा-आणंद मेमू, ट्रेन संख्या 69135/69136 आणंद-गोधरा व गोधरा-आणंद मेमू
, ट्रेन संख्या 69125/69126, ट्रेन संख्या आणंद-गोधरा व गोधरा-आनंद मेमू , ट्रेन संख्या 69133/69134 आणंद-डाकोर व डाकोर-आनंद मेमू रद्द रहेगी।
मारवाड़ जंक्शन – पालनपुर खण्ड मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
अहमदाबाद. उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर मारवाड जंकशन – पालनपुर खण्ड पर रखरखाव कार्य के चलते मारवाड़ जंक्शन- पालनपुर रेल खण्ड की कई ट्रेनें 19 मई तक प्रभावित रहेंगी।
निरस्त ट्रेनें: ट्रेन संख्या 79437 मेहसाणा – आबूरोड डेमू पैसेंजर 17 से 19 मई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 79438 आबूरोड – मेहसाणा डेमू पैसेंजर 18 से 20 मई तक निरस्त रहेगी
आंशिक रुप से निरस्त ट्रेनें: ट्रेन संख्या 54803 जोधपुर – अहमदाबाद पैसेंजर 17 से 19 मई तक मारवाड़ जंक्शन -अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 54804 अहमदाबाद – जोधपुर पैसेंजर 18 से 20 मई तक अहमदाबाद – मारवाड़ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 54805 अहमदाबाद – जयपुर पैसेंजर 17 से 19 मई तक अहमदाबाद – मारवाड़ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 54806 जयपुर – अहमदाबाद पैसेंजर 17 से 19 मई तक मारवाड़ जंक्शन -अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

Hindi News / Ahmedabad / छायापुरी स्टेशन पर आज बनेगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो