scriptAhmeabad News – डॉ अनसुया ने अपनी मां का सपना किया पूरा | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmeabad News – डॉ अनसुया ने अपनी मां का सपना किया पूरा

मदर्स डे पर विशेष
देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग के सुरक्षा बेड़े में पहली महिला अधिकारी

अहमदाबादMay 07, 2022 / 10:49 pm

Rajesh Bhatnagar

प्रभास पाटण. मां के परिश्रम, जोश, प्रेरणा के कारण ही आज देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर की सुरक्षा में डॉ अनसुया वरचंद का महिला पुलिस निरीक्षक के पद पर पहुंचना संभव हुआ है। मदर्स डे के अवसर पर उन्होंने गर्व से कहा कि सोमनाथ महादेव मंदिर के सुरक्षा बेडे में नियुक्ति प्राप्त करने वाली पहली महिला पुलिस निरीक्षक हैं। इस तरह उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा किया। पुलिस अधिकारी बनने से पहले वे होमियोपैथी में स्नातक करने के बाद सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत रहीं। उनकी मां का एक ही सपना रहा कि बेटी नौकरी करे। उनकी मां का कहना है कि बेटी को पढऩा चाहिए क्योंकि स्वतंत्रता की शुरुआत शिक्षा से होती है। पुलिस निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी के समय उनकी मां उन्हें सुबह जल्दी उठाती थीं।
1/2

प्रभास पाटण. मां के परिश्रम, जोश, प्रेरणा के कारण ही आज देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर की सुरक्षा में डॉ अनसुया वरचंद का महिला पुलिस निरीक्षक के पद पर पहुंचना संभव हुआ है। मदर्स डे के अवसर पर उन्होंने गर्व से कहा कि सोमनाथ महादेव मंदिर के सुरक्षा बेडे में नियुक्ति प्राप्त करने वाली पहली महिला पुलिस निरीक्षक हैं। इस तरह उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा किया। पुलिस अधिकारी बनने से पहले वे होमियोपैथी में स्नातक करने के बाद सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत रहीं। उनकी मां का एक ही सपना रहा कि बेटी नौकरी करे। उनकी मां का कहना है कि बेटी को पढऩा चाहिए क्योंकि स्वतंत्रता की शुरुआत शिक्षा से होती है। पुलिस निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी के समय उनकी मां उन्हें सुबह जल्दी उठाती थीं।

प्रभास पाटण. डॉ अनसुया वरचंद ने कहा कि उनकी मां पढ़ाई के समय घर में किसी तरह की शोर नहीं होने का ध्यान रखती थी। पढ़ाई में अव्वल आने के लिए कच्छ जिले के भचाऊ की मूल निवासी मां व दादी उनका हौसला बढ़ाती थी। उसी प्रेरणा ने उन्हें इस स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने विश्वास के साथ पढ़ाई करमां का सपना साकार किया। दीक्षांत समारोह में सेल्यूट करने के साथ पुलिस निरीक्षक बेडे में शामिल होने के बाद घर लौटने पर गांव के लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे। तब मां को पता लगा कि पुलिस निरीक्षक का पद क्या होता है। उनका कहना है कि मां के आशीर्वाद व प्रेरणा से भविष्य में भी आगे बढ़ेंगी।
2/2

प्रभास पाटण. डॉ अनसुया वरचंद ने कहा कि उनकी मां पढ़ाई के समय घर में किसी तरह की शोर नहीं होने का ध्यान रखती थी। पढ़ाई में अव्वल आने के लिए कच्छ जिले के भचाऊ की मूल निवासी मां व दादी उनका हौसला बढ़ाती थी। उसी प्रेरणा ने उन्हें इस स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने विश्वास के साथ पढ़ाई करमां का सपना साकार किया। दीक्षांत समारोह में सेल्यूट करने के साथ पुलिस निरीक्षक बेडे में शामिल होने के बाद घर लौटने पर गांव के लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे। तब मां को पता लगा कि पुलिस निरीक्षक का पद क्या होता है। उनका कहना है कि मां के आशीर्वाद व प्रेरणा से भविष्य में भी आगे बढ़ेंगी।

Hindi News / Photo Gallery / Ahmedabad / Ahmeabad News – डॉ अनसुया ने अपनी मां का सपना किया पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.