scriptRajkot : दिवाली कार्निवल में दिखेगा आतिशबाजी का नजारा | Diwali Carnival from today | Patrika News
अहमदाबाद

Rajkot : दिवाली कार्निवल में दिखेगा आतिशबाजी का नजारा

लगातार ४५ मिनट तक आतिशबाजी, Diwali Carnival, RMC, Ahmedabad News, Rajkot News, Gujrat News,

अहमदाबादOct 23, 2019 / 10:20 pm

Gyan Prakash Sharma

Rajkot : दिवाली कार्निवल में दिखेगा आतिशबाजी का नजारा

Rajkot : दिवाली कार्निवल में दिखेगा आतिशबाजी का नजारा

राजकोट. महानगर पालिका (मनपा) की ओर से दिवाली कार्निवल गुरुवार को शुरू किया जाएगा, जो रविवार तक चलेगा। चार दिवसीय इस कार्निवल के दौरान धनतेरस पर शुक्रवार रात को ४५ मिनट तक लगातार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा।
यह जानकारी महापौर बीनाबेन आचार्य, स्थायी समिति के अध्यक्ष उदय कानगड एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशीष वागडिय़ा ने बुधवार को दी।

संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि कार्निवल का प्रारंभ किशानपरा चौक में गुरुवार शाम को ६.३० बजे राजकोट शहर भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी अंजलिबेन रूपाणी कराएंगी। इसके बाद दूसरे दिन माधवराज सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में सांसद मोहनभाई कुंडारिया शुक्रवार शाम ७ बजे आतिशबाजी का प्रारंभ कराएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्निवल के दौरन रेसकोर्स रिंग रोड को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा और आधुनिक साउंड सिस्टम, म्युजीकल शो, सुपर बाइक शो व बालकों के लिए लाइटिंगवाली बग्गियों की सुविधा रहेगी। कार्निवल को देखने के लिए मुख्यमत्री विजय रूपाणी शनिवार को राजकोट आएंगे। कार्निवल के दौरान रेसकोर्ष रिंग रोड पर किसानपरा चौक में व बहुमाली भवन में म्युजिकल शो प्रस्तुत किया जाएगा।

Hindi News / Ahmedabad / Rajkot : दिवाली कार्निवल में दिखेगा आतिशबाजी का नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो