संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि कार्निवल का प्रारंभ किशानपरा चौक में गुरुवार शाम को ६.३० बजे राजकोट शहर भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी अंजलिबेन रूपाणी कराएंगी। इसके बाद दूसरे दिन माधवराज सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में सांसद मोहनभाई कुंडारिया शुक्रवार शाम ७ बजे आतिशबाजी का प्रारंभ कराएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्निवल के दौरन रेसकोर्स रिंग रोड को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा और आधुनिक साउंड सिस्टम, म्युजीकल शो, सुपर बाइक शो व बालकों के लिए लाइटिंगवाली बग्गियों की सुविधा रहेगी। कार्निवल को देखने के लिए मुख्यमत्री विजय रूपाणी शनिवार को राजकोट आएंगे। कार्निवल के दौरान रेसकोर्ष रिंग रोड पर किसानपरा चौक में व बहुमाली भवन में म्युजिकल शो प्रस्तुत किया जाएगा।