अहमदाबाद

नववर्ष से पहले सोमनाथ महादेव के दर्शनों को उमड़े भक्त

कोरोना महामारी पर श्रद्धा व आस्था भारी
क्रिसमस, शीतकालीन अवकाश में अब तक पहुंचे 80 हजार से अधिक श्रद्धालु, लगी लंबी कतारें

अहमदाबादDec 30, 2020 / 12:01 am

Rajesh Bhatnagar

नववर्ष से पहले सोमनाथ महादेव के दर्शनों को उमड़े भक्त

भास्कर वैद्य
प्रभास पाटण. कोरोना महामारी के बावजूद भारी श्रद्धा व आस्था के चलते नववर्ष से पहले सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। इस वर्ष 24 दिसंबर से शुरू हुए क्रिसमस, शीतकालीन अवकाश के दौरान अब तक करीब 80 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच चुके हैं। मंदिर में लंबी कतारें लग रही हैं। वर्ष के अंतिम दिन तक यह संख्या करीब 1 लाख तक पहुंचने कीसंभावना है।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के कारण सोमनाथ ट्रस्ट के सभी अतिथि गृह 90 प्रतिशत तक भर चुके हैं। ट्रस्ट की ओर से संचालित सोमनाथ मंदिर में दिखाए जाने वाले लाइट एंड साउंड शो में भी बड़ी संख्या में यात्री उमड़ रहे हैं। इस कारण आवश्यकतानुसार एक के बजाए दो शो दिखाने के लिए विभाग के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना के संबंध में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था की गई है। मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन निशुल्क पास की व्यवस्था जारी है। इसके अलावा मंदिर में आरती के समय सवेरे 11.30 से 12.30 और शाम 6.30 से 7.30 बजे तक ट्रस्ट की ओर से तय किए गए नियमानुसार यात्रियों का प्रवेश बंद रखा गया है। इसके बावजूद 24 दिसंबर से भारी भीड़ के चलते दर्शनार्थियों को मंदिर के प्रवेश द्वार से दिग्विजय द्वार तक प्रवेश देकर सुचारू व्यवस्था की जा रही है।
महीने में ढाई लाख से अधिक यात्रियों के आगमन की संभावना

सूत्रों के अनुसार दर्शनार्थियों की संख्या की गणना के लिए ट्रस्ट की ओर से दर्शन प्रवेश, पास जारी करने और ऑनलाइन पास में संख्या अंकित की जाती है। इसके अलावा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार यानी दिग्विजय द्वार पर गणना यंत्र यानी सेंसर लगा है, उसमें भी गणना होती है। प्रवेश के चेकिंग प्वाइंट पर तापमान की जांच के साथ संख्या भी दर्ज की जाती है। सोमनाथ महादेव के दर्शन दिसंबर महीने में ढाई लाख से अधिक यात्रियों के आगमन की संभावना है। अब तक आए यात्री :
23 दिसंबर तक 1.73 लाख
24 दिसंबर को 07,898
25 दिसंबर को 14,969
26 दिसंबर को 20,626
27 दिसंबर को 20,827
28 दिसंबर को 13 हजार से अधिक
29 दिसंबर को 10 हजार से अधिक

लंबे समय बाद बढ़ा यात्रियों का आवागमन
क्रिसमस के अवकाश व लंबे समय की मंदी के बाद सोमनाथ में यात्रियों का आवागमन बढ़ा है। 24 दिसंबर से अब तक 80 हजार से अधिक दर्शनार्थी सोमनाथ महादेव के दर्शन कर चुके हैं।
– विजयसिंह चावड़ा, महा प्रबंधक, सोमनाथ ट्रस्ट।

Hindi News / Ahmedabad / नववर्ष से पहले सोमनाथ महादेव के दर्शनों को उमड़े भक्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.