अहमदाबाद

युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

शव को कब्जे में लेकर शुरू की गई जांच

अहमदाबादJan 07, 2021 / 12:22 am

Rajesh Bhatnagar

शुरू की गई जांच

वडोदरा. शहर के खोडियार नगर के समीप ब्रह्मा नगर के निकट खुले मैदान पर एक युवक का शव पड़ा मिलने के बाद पुलिस टीम ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है।
सूत्रों के अनुसार शहर के हरणी थाना क्षेत्र में स्थित ब्रह्मा नगर के निकट खुले मैदान पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी लखधीरसिंह झाला के साथ थाने की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शुरू की गई प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक के हाथ पर अनिल यादव लि ाा मिला।
पुलिस अधिकारी झाला के अनुसार मृतक के कान के नीचे की ओर हथियार से हमलाकर हत्या किए जाने की आशंका है। अनिल रंगरोगन का व्यवसाय करता था और फिलहाल वडोदरा में सीताराम नगर की साइट पर उसका कार्य चल रहा था। उसके साथ मजदूरी करने वालों में से कुछ श्रमिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। फिलहाल मृतक के शव को सयाजी अस्पताल भिजवाकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला हरणी थाने में दर्जकर जांच शुरू की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.