मित्र के जन्मदिन से लौटते समय हादसा, दो युवकों की मौत
राजकोट. शहर के समीप तरघडिय़ा गांव में मित्र का जन्मदिवस मनाकर लौटते समय कुवाडवा राजमार्ग पर मालियासण गांव के समीप कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
शहर में संत कबीर रोड पर आर्य नगर निवासी व शांति निकेतन कॉलेज में द्वितीय वर्ष बी.कॉम. में अध्ययनरत दीक्षित दिनेश लिंबासिया के मित्र चिराग बाबुतर का मंगलवार को जन्मदिव मनाने के लिए तरघडिया गांव के समीप भूपत के फार्म हाऊस पर मंगलवार रात को पार्टी आयोजित की गई।
पार्टी में दीक्षित लिंबासिया, मित्र विरल रमेश बाबुतर उसकी बुआ का पुत्र किशन नारण उर्फ हरेश वकातर, आर्य नगर निवासी जिज्ञेश लक्ष्मण मैयड, दीक्षांत चंद्रेश जोगी, रूषिक रमेश परमार, विमल रमेश परमार सहित मित्र कार से फार्म हाऊस पहुंचे। मंगलवार देर रात पार्टी खत्म होने पर कार से मित्र पुन: लौट रहे थे, विमल परमार कार चला रहा था।
कुवाडवा राजमार्ग पर मालियासण गांव के समीप बंसल पंप के निकट आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण सड़क से नीचे उतरकर कार पलट गई। हादसे में विरल बाबुतर, बुआ के पुत्र किशन वकातर की मौत हो गई। अन्य मित्र घायल हो गए। घायल दीक्षित लिंबासिया की शिकायत पर विमल परमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। कुवाडवा राजमार्ग पर मालियासण गांव के समीप बंसल पंप के निकट आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण सड़क से नीचे उतरकर कार पलट गई। हादसे में विरल बाबुतर, बुआ के पुत्र किशन वकातर की मौत हो गई। अन्य मित्र घायल हो गए। घायल दीक्षित लिंबासिया की शिकायत पर विमल परमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
राजकोट. शहर के समीप तरघडिय़ा गांव में मित्र का जन्मदिवस मनाकर लौटते समय कुवाडवा राजमार्ग पर मालियासण गांव के समीप कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
शहर में संत कबीर रोड पर आर्य नगर निवासी व शांति निकेतन कॉलेज में द्वितीय वर्ष बी.कॉम. में अध्ययनरत दीक्षित दिनेश लिंबासिया के मित्र चिराग बाबुतर का मंगलवार को जन्मदिव मनाने के लिए तरघडिया गांव के समीप भूपत के फार्म हाऊस पर मंगलवार रात को पार्टी आयोजित की गई।
पार्टी में दीक्षित लिंबासिया, मित्र विरल रमेश बाबुतर उसकी बुआ का पुत्र किशन नारण उर्फ हरेश वकातर, आर्य नगर निवासी जिज्ञेश लक्ष्मण मैयड, दीक्षांत चंद्रेश जोगी, रूषिक रमेश परमार, विमल रमेश परमार सहित मित्र कार से फार्म हाऊस पहुंचे। मंगलवार देर रात पार्टी खत्म होने पर कार से मित्र पुन: लौट रहे थे, विमल परमार कार चला रहा था।
कुवाडवा राजमार्ग पर मालियासण गांव के समीप बंसल पंप के निकट आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण सड़क से नीचे उतरकर कार पलट गई। हादसे में विरल बाबुतर, बुआ के पुत्र किशन वकातर की मौत हो गई। अन्य मित्र घायल हो गए। घायल दीक्षित लिंबासिया की शिकायत पर विमल परमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। कुवाडवा राजमार्ग पर मालियासण गांव के समीप बंसल पंप के निकट आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण सड़क से नीचे उतरकर कार पलट गई। हादसे में विरल बाबुतर, बुआ के पुत्र किशन वकातर की मौत हो गई। अन्य मित्र घायल हो गए। घायल दीक्षित लिंबासिया की शिकायत पर विमल परमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।