scriptडाकोर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु | Dakor Temple, Hhagwan Ranchhod Ray, | Patrika News
अहमदाबाद

डाकोर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

89 दिन बाद खुलने वाले मंदिर में

अहमदाबादJun 17, 2020 / 10:56 pm

Omprakash Sharma

डाकोर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

डाकोर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

आणंद. खेड़ा जिले में प्रसिद्ध डाकोर स्थित भगवान रणछोडऱाय का मंदिर कोरोना वायरस के बीच लॉक डाउन से लेकर अब तक 89 दिन बाद दर्शन के लिए गुरुवार से खुलेगा। अब श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले मंदिर की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप के माध्यम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। डाकोर टेंपल कमेटी ने सरकार की गाइडलाइन के आधार पर मंदिर खोलने का निर्णय किया है।
मंदिर कमेटी के अनुसार मंदिर दर्शन के लिए गुरुवार सुबह सवा सात बजे से खुलेगा। जिसके लिए श्रद्धालुओं को मंदिर की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिलहाल गुरुवार से 20 जून और फिर 22 एवं 23 जून को डाकोर के नागरिकों को दर्शन के लिए ही मंदिर खोला जाएगा। इसके लिए दर्शन के इच्छुक नागरिकों को मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उन्हें आधार कार्ड अपने साथ रखना होगा। कमेटी के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मंदिर को त्यौहारों के अलावा रविवार, पूर्णिमा तथा आरती के दौरान दर्शन के लिए बंद रखा जाएगा।
मंदिर की व्यवस्थाएं
श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करें उससे पहले उनका तापमान मापा जाएगा। बीमार व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 65 वर्ष से अधिक एवं दस वर्ष से कम आयु वाले श्रद्धालुओं को मंदिर न आने के लिए अनुरोध किया गया है। सेनेटाइज एवं मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन जरूरी है। मंदिर में सामान जैसे प्रसाद एवं तुलसी आदि ले जाने पर प्रतिबंध है। मंदिर में एक ही मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा और परिक्रमा बंद रखने का निर्णय किया गया है।
एक दिन में 1300 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन
मंदिर प्रशासन की ओर से जिस तरह से आयोजन कियागया है उससे एक ही दिन में 1300 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। सुबह सवा सात बजे से साढ़े आठ बजे तक 300 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे। इसके अलावा नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक 400, शाम चार से सवा पांच तक 300 तथा शाम सवा पांच से साढ़े छह बजे तक 300 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर खुलने के लिए सभी तैयारियां कर ली गईं हैं। मंदिर में सेनेटाइज टनल भी बनाई गई है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा।
अधिसूचना का कड़ाई से पालन
दर्शन के लिए डाकोर मंदिर गुरुवार से खुलेगा। इसके लिए कोविड के मद्देनजर सभी अधिसूचनाओं का पालन किया जाएगा। मंदिर खुलने के दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यरत रहेंगी।
धर्मेन्द्र चौहाण, प्रान्त अधिकारी, ठासरा

Hindi News / Ahmedabad / डाकोर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो