मंदिर प्रशासन की ओर से जिस तरह से आयोजन कियागया है उससे एक ही दिन में 1300 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। सुबह सवा सात बजे से साढ़े आठ बजे तक 300 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे। इसके अलावा नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक 400, शाम चार से सवा पांच तक 300 तथा शाम सवा पांच से साढ़े छह बजे तक 300 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर खुलने के लिए सभी तैयारियां कर ली गईं हैं। मंदिर में सेनेटाइज टनल भी बनाई गई है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा।
दर्शन के लिए डाकोर मंदिर गुरुवार से खुलेगा। इसके लिए कोविड के मद्देनजर सभी अधिसूचनाओं का पालन किया जाएगा। मंदिर खुलने के दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यरत रहेंगी।
धर्मेन्द्र चौहाण, प्रान्त अधिकारी, ठासरा