scriptदाहोद : तीन मंदिरों व नगीना मस्जिद का ढहाया अतिक्रमण | Dahod: Demolished encroachment of three temples and Nagina mosque | Patrika News
अहमदाबाद

दाहोद : तीन मंदिरों व नगीना मस्जिद का ढहाया अतिक्रमण

भारी पुलिस बल मौजूद

अहमदाबादMay 20, 2023 / 11:06 pm

Rajesh Bhatnagar

दाहोद : तीन मंदिरों व नगीना मस्जिद का ढहाया अतिक्रमण

दाहोद : तीन मंदिरों व नगीना मस्जिद का ढहाया अतिक्रमण

दाहोद. शहर में स्मार्ट सिटी के तहत दूसरे चरण में अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत शनिवार को तीन मंदिरों व एक मस्जिद का अतिक्रमण ढहाया गया।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे दाहोद में स्टेशन रोड स्थित नगीना मस्जिद को ढहाया गया। मस्जिद कमेटी का दावा था कि जिस जमीन पर मस्जिद बनी है, वह उनकी है। राजस्व कार्यालय या उच्च न्यायालय में कानूनी दस्तावेज के तौर पर कोई सबूत पेश नहीं कर सके। इस कारण अतिक्रमण मानकर ढहा दिया गया।
मौके पर दो-स्तरीय सुरक्षा और भारी पुलिस बल मौजूद था। 20 पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ दाहोद के एसडीएम एन बी राजपूत, ए एस पी बांगरवा, नगर पालिका के मुख्य अधिकारी वाघेला के साथ 450 पुलिस जवानों का काफिला अतिक्रमण ढहाने के दौरान मौके पर मौजूद रहा। नगीना मस्जिद का अतिक्रमण शांतिपूर्ण माहौल में हटाया गया।
धार्मिक स्थल से 874 साल पुरानी मूर्ति को निकाला

शनिवार को शहर के गोधरा रोड में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के सामने छाब तालाब के किनारे बने तीन मंदिर व एक मुस्लिम धार्मिक स्थलों को अवैध पाए जाने पर ढहा दिया गया। इतिहासकार सचिन देसाई उस समय पहुंचे जब नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर को तोड़ा जाना शुरू किया गया। एस.डी.एम. एन बी राजपूत से डेढ़ से दो दशक पूर्व निर्मित इस मंदिर में स्थापित एक पौराणिक प्रतिमा को संरक्षित करने का आग्रह किया गया। एसडीएम की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के साथ लगभग 874 साल पहले स्थापित हनुमानजी की पौराणिक मूर्ति को सुरक्षित तौर पर बाहर निकलाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया।
सिद्धराज जयसिंह ने दाहोद में छाब तालाब का निर्माण करवाया था, मंदिर के संस्थापक सचिन देसाई ने बताया कि डेढ़ दशक पहले उन्होंने छाब तालाब से निकली एक ऐतिहासिक मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित की थी। इस मंदिर को तोड़े जाने से पहले मामला संज्ञान में आया था और इस मूर्ति को बचा लिया गया। साथ ही मंदिर से स्थापित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी निकलीं, जो जे.सी.बी. मशीन की सहायता से स्थानांतरित की गई।

Hindi News / Ahmedabad / दाहोद : तीन मंदिरों व नगीना मस्जिद का ढहाया अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो