वडोदरा में साइबर क्राइम थाने को आवंटित, 37 प्रकार के साइबर अपराधों को रोकने के लिए आईटी क्षेत्र के स्नातक पुलिस अधिकारी नियुक्त, 13 महिला पुलिस कर्मचारी तैनात, वडोदरा में रेंज के साइबर क्राइम पुलिस थाने का उद्घाटन
अहमदाबाद•Jul 02, 2020 / 08:43 pm•
Rajesh Bhatnagar
वडोदरा में वडोदरा रेंज के साइबर क्राइम पुलिस थाने के उद्घाटन के बाद साइबर क्राइम हैंड बुक का विमोचन करते वडोदरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभय चुडासमा।
वडोदरा शहर में रावपुरा क्षेत्र में कोठी बिल्डिंग में वडोदरा रेंज का साइबर क्राइम पुलिस थाना भवन।
वडोदरा शहर में रावपुरा क्षेत्र में कोठी बिल्डिंग में उपलब्ध साइबर सुरक्षा लैब।
Hindi News / Photo Gallery / Ahmedabad / Ahmedabad News : 85 लाख रुपए के उपकरणों से 4 जिलों के साइबर क्राइम की जांच