अहमदाबाद

अहमदाबाद में अनलॉक के पहले दिन कोरोना ने लील लीं २2 जिंदगी, ३१४ नए मरीज मिले

Covid 19, death, First day Of Unlock 1.0, Ahmedabad city, Corona, death continue

अहमदाबादJun 02, 2020 / 12:38 am

nagendra singh rathore

अहमदाबाद में अनलॉक के पहले दिन कोरोना ने लील लीं २2 जिंदगी, ३१४ नए मरीज मिले

अहमदाबाद. शहर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चाहें मौतें हों या नए मरीजों के मिलने का सिलसिला। दोनों ही बदस्तूर जारी हैं।
अनलॉक के पहले ही दिन अहमदाबाद शहर में सोमवार को बीते २४ घंटे में 22 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई। इतना ही नहीं कोरोना के ३१४ नए मरीज भी सामने आए हैं।
कोरोना के चलते अहमदाबाद शहर में अब तक ८६४ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि बात करें शहर में संक्रमित होने वाले मरीजों की तो सोमवार तक अहमदाबाद शहर में १२४९४ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
गुजरात के आंकड़ों पर नजर जालें तो अनलॉक के पहले दिन सोमवार को बीते 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना के 423 नए मरीज मिले। यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 400 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा १७ हजार को पार कर गया।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में अनलॉक के पहले दिन कोरोना ने लील लीं २2 जिंदगी, ३१४ नए मरीज मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.