अहमदाबाद

Coronavirus: अहमदाबाद में पांच हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले

Coronavirus, Ahmedabad, Gujarat, positive cases

अहमदाबादMay 08, 2020 / 09:08 pm

Uday Kumar Patel

Coronavirus: अहमदाबाद में पांच हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले

अहमदाबाद . राज्य भर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7403 तक पहुंच चुका है। अहमदाबाद में यह संख्या पांच हजार पार करते हुए 5260 तक पहुंच चुकी है। सूरत में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 800 पार करते हुए 824 तक पहुंची। वडोदरा में कुल मरीज 465 हो गए हैं। इसके अलावा गांधीनगर जिले में 97, भावनगर में 8४, आणंद में 7७, बनासकांठा जिले में ७५, राजकोट में 64, पंचमहाल में 57, बोटाद में ५१, अरवल्ली में 67, महीसागर जिले में 4३, मेहसाणा जिले में 42, भरूच व खेड़ा जिले में 27-27 मामले, पाटण में 24 और छोटा उदेपुर में 14 मामले सामने आ चुके हैं।
गुजरात में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के नए मामले-३९०

अहमदाबाद-269
सूरत-25
वडोदरा-25
अरवल्ली-20
गांधीनगर-9
बनासकांठा-8
जामनगर-7
खेड़ा-7
साबरकांठा-7
पंचमहाल-6
बोटाद-3
भावनगर-1
आणंद-1
गिर सोमनाथ-1
महीसागर-1
—-
गुजरात में अब तक 7043 कोरोना पॉजिटिव मामले

अहमदाबाद-५२६०
सूरत-८२४
वडोदरा-४६५
गांधीनगर-९७
भावनगर-८४
आणंद-७७
बनासकांठा-७५
अरवल्ली-६७
राजकोट-६४
पंचमहाल-५७
बोटाद-५१
महीसागर-४३
मेहसाणा-४२
भरूच-२७
खेड़ा-२७
पाटण-२४
दाहोद-१९
साबरकांठा-१७
जामनगर-१६
छोटा उदेपुर-1४
नर्मदा-12
नवसारी-८
कच्छ-७
वलसाड-६
गिर सोमनाथ-४
देवभूमि द्वारका-४
पोरबंदर-3
डांग-२
तापी-२
जूनागढ़-2
मोरबी-1
सुरेन्द्रनगर-1
अन्य राज्य-1
———-
कुल 33 में से अब 32 जिले प्रभावित
————–

Hindi News / Ahmedabad / Coronavirus: अहमदाबाद में पांच हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.