कोरोना वायरस को लेकर द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कई निर्देश
जामनगर. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए हैं। द्वारका के इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं के रेलिंग में एक मीटर का जगह रखने को कहा गया है। इसके अलावा मंदिर पर ध्वाजा चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सिर्फ 25 कर दी गई है। उधर बेट द्वारका जाने वाले यात्रियों को बोट की क्षमता से 50 फीसदी यात्री ही बिठाने को कहा गया है। पोर्ट अधिकारी को इसका कड़े ढंग से पालने करने के निर्देश दिए गए हैंं। तीर्थनगर में स्थित भारी संख्या में होटलेों व रेस्टोरेन्ट में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी भी जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रांत कार्यालय द्वारका को दिए जाने को कहा गया है।
उधर कोरोना वायरस के चलते विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर में अगले आदेश तक लाइट एंड साउंड शो बंद कर दिया गया है।