अहमदाबाद

अहमदाबाद के 20 अस्पतालों में 1115 को लगे कोरोना वैक्सीन के टीके

अहमदाबाद में पहले दिन…
 

अहमदाबादJan 16, 2021 / 10:51 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के 20 अस्पतालों में 1115 को लगे कोरोना वैक्सीन के टीके

अहमदाबाद. शहर में शनिवार को शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के पहले दिन 20 अस्पतालों से 1115 स्वास्थ्यकमियों को टीका लगाए गए। इनमें वरीष्ठ चिकित्सक भी शामिल हैं।
महानगरपालिका के अनुसार शनिवार को असारवा स्थित सिविल अस्पताल कैंपस में सबसे अधिक टीका लगाए गए। इनमें सिविल अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में 56 टीका लगाए गए। इसके अलावा गुजरात कैंसर एंड रिसर्च सेंटर (जीसीआरआई) में 72, आंख अस्पताल (एम.एन्ड जे. इंस्टीट्यूट) में नौ, किडनी अस्पताल में 74, स्पाइन इंस्टीट्यूट में आठ, यूएन मेहता अस्पताल में 47, डेन्टल हॉस्पिटल में 100 टीके लगाए गए। इसके अलावा मनपा संचालित एसवीपी अस्पताल में 54, वीएस अस्पताल में 15, नगरी अस्पताल में 35, चांदखेड़ा स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में 64, शारदाबेन अस्पताल में 61, रखियाल सीएचसी में 54, एल.जी. अस्पताल में दो जगहों पर 110, वटवा सीएचसी में 74, तथा सरखेज सीएचसी में 94 टीके लगाए गए। इस तरह से श्रीमती एसएमएस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 59, जीसीएस अस्पताल में 100 और सोला सिविल अस्पताल में 29 टीके लगाए गए। अहमदाबाद शहर के इन 20 सेंटरों पर कुल 1115 टीका लगाए गए।
28 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह वैक्सीन दो भागों में विभाजित की गई है। पहला डोज लगवा चुके नागरिकों को दूसरा डोज 28 दिन के बाद लेना होगा। इस संबंध में पहले डोज की तरह कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद के 20 अस्पतालों में 1115 को लगे कोरोना वैक्सीन के टीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.