फिलहाल सूरत की इन बसों फेरे हैैं बंद मौजूदा समय में अहमदाबाद से सूरत के बीच 150 से ज्यादा बसों फेरे रद्द कर दिए गए हैं। वहीं अहमदाबाद से सूरत की निजी बसों पर भी रोक लगा दी गई। वहीं सूरत से सौराष्ट्र जानेवाली बसों अहमदाबाद में प्रवेश नहीं दिया जाता है। ये बसें वडोदरा से तारापुर चौकड़ी होते हुए चली जाती हैं। वहीं सूरत से उत्तर गुजरात जाने वाली बसें एक्सप्रेस हाइवे से रिंग रोड होते हुए चिलोडा सर्कल होते भेजी जा रही हैं। अहमदाबाद से वलसाड और नवसारी जानेवाली बसें भी सूरत में प्रवेश किए बगैर ही बाहरी मार्ग से जा रही हैं।
अहमदाबाद में गीता मंदिर, पालडी, निकोल और नरोडा से ज्यादातर निजी बसों सूरत जाती हैं। वहीं निजी वाहनों से अहमदाबाद आने वालों की प्रवेश द्वारों पर भी रेपिड किट से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
अहमदाबाद में गीता मंदिर, पालडी, निकोल और नरोडा से ज्यादातर निजी बसों सूरत जाती हैं। वहीं निजी वाहनों से अहमदाबाद आने वालों की प्रवेश द्वारों पर भी रेपिड किट से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।