scriptGujarat government: एसटी बस अड्डों पर भी यात्रियों का कोरोना टेस्ट | Corona test, Gujarat government, ST buses, passengers, bus stand | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat government: एसटी बस अड्डों पर भी यात्रियों का कोरोना टेस्ट

Corona test, Gujarat government, ST buses, passengers, bus stand : कोरोना संक्रमण रोकने को एसटी प्रशासन ने उठाया गया

अहमदाबादJul 13, 2020 / 09:34 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat government: एसटी बस अड्डों पर भी यात्रियों का कोरोना टेस्ट

Gujarat government: एसटी बस अड्डों पर भी यात्रियों का कोरोना टेस्ट

गांधीनगर. सूरत (Surat) में कोरोना संक्रमण (corona positive) के मामले बढऩे के बाद अब अहमदाबाद (Ahmedabad) में एहतियात बरते जा रहे हैं। जैसे अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad airport) से जाने वाले यात्रियों को अनिवार्य तौर पर कोरोना टेस्ट (corona test) किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय उड़़ानें (international flights) आने पर उनके यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाता है उसी तर्ज पर गुजरात राज्य सड़क परिवहन प्रशासन (GSRTC) ने सभी एसटी बस अड्डों पर आने वाले-जाने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
जहां पहले सूरत से अहमदाबाद आवाजाही करने वाली बसों पर रोक लगा दी थी। साथ ही सूरत से सौराष्ट्र या उत्तर गुजरात (North Gujarat) जाने वाली बसों को भी अहमदाबाद में प्रवेश देने के बजाय बाहरी मार्ग से भेजना शुरू किया है। इसके बाद अब राज्य के किसी भी हिस्से से आने वाली एसटी बसों के यात्रियों का बस अड्डों पर कोरोना टेस्ट शुरू किया है। ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे अस्पताल में भेजा जाता है या फिर होम क्वारंटीन किया जा रहा है। फिलहाल अहमदाबाद के राणिप, नेहरूनगर, गीता मंदिर और नरोडा बस अड्डों पर हर यात्री को कोरोना टेस्ट किया जाता है।
फिलहाल सूरत की इन बसों फेरे हैैं बंद

मौजूदा समय में अहमदाबाद से सूरत के बीच 150 से ज्यादा बसों फेरे रद्द कर दिए गए हैं। वहीं अहमदाबाद से सूरत की निजी बसों पर भी रोक लगा दी गई। वहीं सूरत से सौराष्ट्र जानेवाली बसों अहमदाबाद में प्रवेश नहीं दिया जाता है। ये बसें वडोदरा से तारापुर चौकड़ी होते हुए चली जाती हैं। वहीं सूरत से उत्तर गुजरात जाने वाली बसें एक्सप्रेस हाइवे से रिंग रोड होते हुए चिलोडा सर्कल होते भेजी जा रही हैं। अहमदाबाद से वलसाड और नवसारी जानेवाली बसें भी सूरत में प्रवेश किए बगैर ही बाहरी मार्ग से जा रही हैं।
अहमदाबाद में गीता मंदिर, पालडी, निकोल और नरोडा से ज्यादातर निजी बसों सूरत जाती हैं। वहीं निजी वाहनों से अहमदाबाद आने वालों की प्रवेश द्वारों पर भी रेपिड किट से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat government: एसटी बस अड्डों पर भी यात्रियों का कोरोना टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो