विवाह समारोहों, धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ चुनावों में भी नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग
•Dec 22, 2021 / 11:27 pm•
Rajesh Bhatnagar
अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के चलते एक स्कूल में विद्यार्थियों के तापमान की जांच करते हुए।
गाइडलाइन का सख्ती से पालन आवश्यक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन हालात चिंताजनक नहीं हुए हैं। कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन करना आवश्यक है। इससे संक्रमितों की संख्या बढऩे को नियंत्रित करना संभव है। मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह से दवाई लेकर घर पर आराम करना चाहिए। बच्चों को विवाह समारोहों व धार्मिक आयोजनों में ले जाने से बचना चाहिए।
- डॉ. अनिल खत्री, बाल रोग विशेषज्ञ, अहमदाबाद
की गई है अभिभावकों से अपील किसी भी विद्यार्थी में संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर समीप के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा। बच्चों में किसी भी रोग या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की अपील की गई है।
- डॉ. विनोद राव, शिक्षा सचिव, गुजरात।
Hindi News / Photo Gallery / Ahmedabad / गुजरात में बढऩे लगे कोरोना के मरीज, कोविड गाइडलाइन की सख्ती जरूरी