अहमदाबाद

जीटीयू की विंटर परीक्षाएं स्थगित, ऑफलाइन पढ़ाई भी नहीं

corona, GTU, GU, postponed exam, online education, ऑनलाइन क्लास 22 से

अहमदाबादMar 18, 2021 / 11:28 pm

nagendra singh rathore

जीटीयू की विंटर परीक्षाएं स्थगित, ऑफलाइन पढ़ाई भी नहीं

अहमदाबाद. कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालात को देखते हुए गुजरात सरकार की ओर से स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई और परीक्षा के संदर्भ में लिए गए निर्णय पर अमल भी शुरू हो गया है। इस निर्णय के जारी होने के साथ ही गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) ने 19 मार्च एवं उसके बाद से शुरू होने वाली यूजी कोर्स की सभी विंटर ऑफलाइन परीक्षाओं को आगामी निर्देश तक स्थगित कर दिया है।
जीटीयू कुलपति डॉ नवीन शेठ के अनुसार 19 मार्च से जीटीयू की सभी जारी और आगामी समय में होने वाली यूजी स्तर की विंटर परीक्षाएं आगामी निर्देश जारी नहीं होने तक स्थगित कर दी गई हैं। यूजी कोर्स की ऑफलाइन पढ़ाई भी बंद रहेगी। यूजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की ऑनलाइन पढ़ाई 22 मार्च से शुरू की जाएगी।
शेठ ने बताया कि हालांकि पीजी कोर्स की पढ़ाई और प्रेक्टिकल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही जारी रहेंगी।
दरअसल सरकार ने 10 अप्रेल तक राज्य के आठ महानगरों, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, गांधीनगर में स्कूल-कॉलेज, विवि में स्कूली स्तर और यूजी स्तर की पढ़ाई और परीक्षाएं 10 अप्रेल तक स्थगित करने का निर्देश दिया है। पढ़ाई ऑनलाइन कराने को कहा है। उसे देखते हुए जीटीयू ने यह निर्णय किया है।
गुजरात यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित

अहमदाबाद. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात विश्वविद्यालय ने स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसमें से ज्यादातर परीक्षाएं गुरुवार से ही शुरू होने वाली थीं।
सरकार की ओर से अहमदाबाद सहित आठ शहरों में ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने का निर्देश देने के साथ ही जीयू ने उस पर अमल करते हुए परीक्षाएं स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया।
इस निर्देश में बताया है कि जीयू की ओर से ली जाने वाली बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए कोर्स के सेमेस्टर एक की परीक्षाएं और इंटीग्रेटेड लॉ के सेमेस्टर चार, छह और आठ की परीक्षाएं तथा बीएससी एफएडी, बीएससी फायर, एमएड, एमएलडब्ल्यू कोर्स के सेमेस्टर एक की परीक्षाएं भी आगामी निर्देश तक स्थगित कर दी गई हैं।

Hindi News / Ahmedabad / जीटीयू की विंटर परीक्षाएं स्थगित, ऑफलाइन पढ़ाई भी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.