25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona : गुजरात में 14120 संक्रमित और 174 की मौत

राहत... कोरोना के नए मरीजों में आंशिक कमी... अहमदाबाद में सर्वाधिक 57 सौ से अधिक मरीजकुल मामले 538635

2 min read
Google source verification
Corona : गुजरात में 14120 संक्रमित और 174 की मौत

Corona : गुजरात में 14120 संक्रमित और 174 की मौत

अहमदाबाद. राज्य मेें बुधवार को कोरोना के मरीजों में आंशिक कमी आई है। प्रदेश में मंगलवार को सामने आए 14352 मामलों की तुलना में बुधवार को 14120 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें अहमदाबाद जिले के 57 सौ से अधिक हैं। चौबीस घंटे में इस संक्रमण के चलते 174 मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य में कोरोना काल के दौरान कुल मामले बढ़कर 538635 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या भी 6830 हो गई है।
प्रदेश में एक दिन में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें अहमदाबाद जिले के सबसे अधिक 26 हैं। मौत के मामले मेें बुधवार को दूसरे स्थान पर जामनगर जिला रहा जहां 25 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा सूरत जिले में 19 मरीजों की मौत हो गई। वडोदरा में 16, राजकोट में 15, कच्छ जिले में 10, सुरेन्द्रनगर में आठ, जूनागढ़ में सात, बनासकांठा में छह, भरुच में पांच, दाहोद में तीन, महेसाणा, पाटण एवं गांधीनगर में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। अन्य जिलों समेत राज्य में एक ही दिन में 174 मौत के साथ ही इस संक्रमण के चलते 6830 की मौत हो चुकी है।

सौराष्ट्र के जामनगर में भी स्थिति खराब
अहमदाबाद जिले में ही सबसे अधिक 5740 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। सूरत शहर में 2016, वडोदरा में 858 मरीजों की पुष्टि हुई है। इन दिनों सौराष्ट्र के जामनगर जिले में स्थिति और गंभीर होने लगी है। बुधवार को इस जिले में जहां एक ही दिन में 25 मरीजों की मौत हो गई वहीं नए मरीजों की संख्या भी 805 पर पहुंच गई। सौारष्ट्र के राजकोट में 434, भावनगर में 385, गांधीनगर में 324, सुरेन्द्रनगर में 251, बनासकांठा में 233, कच्छ में 133, दाहोद में 181, पाटण में 180, महिसागर में 155 तथा नवसारी में 140 समेत राज्य में एक ही दिन में 14120 मरीजों की पुष्टि हुई है।

133191 एक्टिव मरीज, 421 वेंटिलेटर पर
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 133191 हो गई है। इनमें से वेंटिलेटर पर 421 हैं जबकि 132770 की हालत स्थिर बताई गई है। एक दिन में 8595 को डिस्चार्ज किया गया। अब तक इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 398824 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट कम होकर 74.01 फीसदी रह गई है।


अहमदाबाद शहर में 20624 को लगाई कोरोना की वैक्सीन
अहमदाबाद. शहर में बुधवार को एक ही दिन में 20624 नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इनमें 10595 पुरुष और 9729 महिलाएं हैं।
शहर में बुधवार को किए गए टीकाकरण में से 2529 फ्रंटलाइन वारियर्स हैं। इसके अलावा 995 हेल्थ वर्कर हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 9485 हैं जबकि साठ वर्ष से अधिक आयु के 7615 को कोरोना के टीके लगाए गए। इस तरह से एक दिन में 20624 लोगों को वैक्सीन दी गई।