मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक प्राप्त कर विश्व में भारत तथा गुजरात का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों को बुधवार को गांधीनगर में ेसमारोह में 80 लाख रुपए के खेल प्रतिभा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक मामलों के राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित थे।
इस समारोह में टेबल टेनिस खेल में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हरमीत देसाई को 35 लाख रुपए का खेल प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया।
पैरा टेबल टेनिस में एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता भाविना पटेल को 25 लाख रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी सोनल पटेल को 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के चेक प्रदान किए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दो प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटरों-याशिका भाटिया व राधा यादव- को खेल प्रतिभा पुरस्कार के रूप में 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेल-कूद के लिए जो नवीनतम् क़दम उठाए हैं और भी प्रोत्साहन दिए हैं जिससे देश भर के हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ा है। खेल-कूद के प्रति लोगों की देखने की दृष्टि बदली है। राज्य सरकार भी खिलाडिय़ों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण, प्रोत्साहन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान कर राज्य के खिलाडिय़ों के विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उनके साथ खड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
राज्य मंत्री संघवी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार भारत ने शीर्ष पांच में स्थान प्राप्त किया है।। आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में गुजरात के खिलाडिय़ों ने अपने उज्ज्वल प्रदर्शन से भारत का विजयी परचम विश्व के समक्ष फहराया है।
इस समारोह में टेबल टेनिस खेल में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हरमीत देसाई को 35 लाख रुपए का खेल प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया।
पैरा टेबल टेनिस में एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता भाविना पटेल को 25 लाख रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी सोनल पटेल को 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के चेक प्रदान किए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दो प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटरों-याशिका भाटिया व राधा यादव- को खेल प्रतिभा पुरस्कार के रूप में 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेल-कूद के लिए जो नवीनतम् क़दम उठाए हैं और भी प्रोत्साहन दिए हैं जिससे देश भर के हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ा है। खेल-कूद के प्रति लोगों की देखने की दृष्टि बदली है। राज्य सरकार भी खिलाडिय़ों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण, प्रोत्साहन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान कर राज्य के खिलाडिय़ों के विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उनके साथ खड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
राज्य मंत्री संघवी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार भारत ने शीर्ष पांच में स्थान प्राप्त किया है।। आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में गुजरात के खिलाडिय़ों ने अपने उज्ज्वल प्रदर्शन से भारत का विजयी परचम विश्व के समक्ष फहराया है।
राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए भी गुजरात तैयार संघवी ने कहा कि अब आगामी दिवसों में 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भी गुजरात तैयार है। यह खेलोत्सव नवरात्रि के दिनों में आयोजित होने वाला है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस खेलोत्सव का इस प्रकार आयोजन किया जा रहा है जिससे इस खेलोत्सव में आने वाले देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ गुजरात की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान समान गरबा का आनंद भी उठा सकें। इस समारोह में खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के प्रधान सचिव अश्वनी कुमार, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय (एसजीएसयू) के कुलपति डॉ. अर्जुनसिंह राणा, संयुक्त सचिव पटेल, खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल-कूद प्रेमी और विजेता खिलाडिय़ों के परिजन उपस्थित रहे।