गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में राज्य सरकार के जलापूर्ति, जल संसाधन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों पर आधारित ‘सेवा संकल्प का एक वर्ष’ तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इसमें गत एक वर्ष के दौरान विभिन्न जनहितकारी योजनाओं, सुविधाओं तथा उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी युक्त पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इन तीनों पुस्तकों का विमोचन राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावळिया, राज्य मंत्री भीखूसिंह परमार तथा राज्य मंत्री मुकेश पटेल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।