रेल टिकट कालाबाजारी का पर्दाफाश अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) -अहमदाबाद पोस्ट और आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को रेल आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने का पर्दाफाश किया। इस आरोप में कुली और आईआरसीटीसी एजेंट पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। ये आरोपी प्रति टिकट यात्रियों से सात सौ से आठ सौ रुपए ज्यादा वसूलते थे।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. राजमोहन ने ऑनलाइन टिकटों के आरक्षण की कालाबाजारी करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। इसके मद्देनजर आरपीएफ-अहमदाबाद पोस्ट के निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एस.डी. यादव ने टीम बनाकर सरसपुर में आई.जे. ट्रैवल्स पर दबिश दी। आरपीएफ टीम ने मौके से जुम्माखान और उसके बेटे इम्तियाजखान को गिरफ्तार किया। जुम्माखान रेलवे में कुली है और इम्तियाज आईआरसीटीसी का एजेंट हैं। इन आरोपियों से तीन रेल आरक्षण टिकट मिलें। आरपीएफ टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. राजमोहन ने ऑनलाइन टिकटों के आरक्षण की कालाबाजारी करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। इसके मद्देनजर आरपीएफ-अहमदाबाद पोस्ट के निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एस.डी. यादव ने टीम बनाकर सरसपुर में आई.जे. ट्रैवल्स पर दबिश दी। आरपीएफ टीम ने मौके से जुम्माखान और उसके बेटे इम्तियाजखान को गिरफ्तार किया। जुम्माखान रेलवे में कुली है और इम्तियाज आईआरसीटीसी का एजेंट हैं। इन आरोपियों से तीन रेल आरक्षण टिकट मिलें। आरपीएफ टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।