scriptCentral GST : करचोरी करने वालों पर कसेगी नकेल | Central GST, kar mitra, audio-video, whatsapp, website, Gandhinagar | Patrika News
अहमदाबाद

Central GST : करचोरी करने वालों पर कसेगी नकेल

Central GST, kar mitra, audio-video, whatsapp, website, Gandhinagar : चलेगा ‘कर मित्र’ अभियान

अहमदाबादJul 17, 2020 / 09:54 pm

Pushpendra Rajput

Central GST : करचोरी करने वालों पर कसेगी नकेल

Central GST : करचोरी करने वालों पर कसेगी नकेल

गांधीनगर. केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) ने कर चोरी पर लगाम लागने के लिए ‘कर मित्र’ (kar mitra compaign) अभियान प्रारंभ किया है।
केन्द्रीय जीएसटी- गांधीनगर आयुक्त कार्यालय ने यह घोषणा की है कि मौजूदा समय में कर चोरी रोकने एवं कर चोरी की जानकारी देने वालों के लिए यह अभियान शुरू किया गया। जहां भी कर चोरी हो रही हो उसके बारे में कोई भी व्यक्ति केन्द्रीय जीएसटी कार्यालय (CGST office) को सूचित कर सकता है। यह अभियान कर चोरी रोकने के लिए चलाए जाने वाले पिछली योजनाओं से बेहतर हैं। इसके जरिए केन्द्रीय जीएसटी विभाग हर नागरिकों तक पहुंचाना चाहता है। साथ ही विभाग यह मानता है कि देश का कोई भी नागरिक कर चोरी रोकने के लिए वह सरकार की ‘कर मित्रÓ के तौर पर मदद कर सकता है। इस अभियान को लेकर कोई भी व्यक्ति दूरसंचार के अत्याधुनिक जैसे वॉट्स एप (whatsapp) अथवा एसएमएस (SMS) अथवा ऑडियो-वीडियो (Audio-video) के जरिए जानकारी दे सकता है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से जानकारी दे सकता है। यह अभियान में जानकारी देने वाले प्रत्येक कर मित्र की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिस व्यक्ति की सूचना या शिकायत सही होगी तो कर मित्र सरकार के समय-समय पर जारी मार्गदर्शिका के मुताबिक पुरस्कार हासिल करने का हकदार होगा। कोई भी व्यक्ति जानकारी देने के लिए केन्द्रीय जीएसटी की वेबसाइट अथवा सीजीएसटी सेवा केन्द्र, कस्टम हाउस, ग्राउण्ड फ्लोर, नवरंगपुरा, आश्रमरोड अथवा विभागीय सेवा केन्द्र, मेहसाणा पालनपुर, कलोल, कडी, गांधीनगर, हिम्मतनगर विभागों से भी संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Central GST : करचोरी करने वालों पर कसेगी नकेल

ट्रेंडिंग वीडियो