अहमदाबाद

केन्द्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद रीजन के विद्यालयों का शत प्रतिशत रहा परिणाम

CBSE, 10th board result, KVS Ahmedabad region, result, Ahmedabad, Gujarat 10वीं कक्षा में 46 स्कूल के 3636 विद्यार्थी हुए थे पंजीकृत, सीबीएसई की ओर से दोपहर को घोषित किए गए नतीजे

अहमदाबादAug 03, 2021 / 09:02 pm

nagendra singh rathore

केन्द्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद रीजन के विद्यालयों का शत प्रतिशत रहा परिणाम

अहमदाबाद. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से मंगलवार दोपहर को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) अहमदाबाद रीजन के स्कूलों का परिणाम शतप्रतिशत रहा।
केवीएस अहमदाबाद रीजन के उपायुक्त डॉ. जयदीप दास ने बताया कि रीजन के 46 केन्द्रीय विद्यालयों का परिणाम शतप्रतिशत रहा है। 10वीं कक्षा में इन स्कूलों से इस वर्ष 3636 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। सभी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना महामारी को ध्यान मेें रखते हुए इस वर्ष मास प्रमोशन दिया गया है, लेकिन जब बीते वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा ली गई थी, तब भी रीजन के केन्द्रीय विद्यालयों का परिणाम 99.86 प्रतिशत था।
आयुष्मान और ओमप्रकाश रहे अव्वल
डॉ.दास ने बताया कि रीजन के 46 केन्द्रीय विद्यालयों में इस वर्ष 10वीं कक्षा में केन्द्रीय विद्यालय वस्त्रापुर एसएसी (सेक) के छात्र आयुष्मान सिंह 99.6 प्रतिशत अंक और केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी कैम्बे के छात्र ओमप्रकाश तिवारी 99.6 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रहे हैं। केवी सेक की प्राचार्य डॉ. जेमी जेम्स ने बताया कि स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा। पंजीकृत सभी 55 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आयुष्मान सिंह काफी होशियार छात्र है। उसके संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, गणित में 100 में से 100 अंक आए हैं, जबकि अंग्रेजी और गणित में 100 में से 99-99 अंक आए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / केन्द्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद रीजन के विद्यालयों का शत प्रतिशत रहा परिणाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.