स्टील पुलों का होगा निर्माण नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वापी और अहमदाबाद के बीच कंकरीट पुलों और 11 स्टील पुलों के निर्माण के लिए ठेके आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इन विशेष पुलों को विशेष स्थानों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें वायाडक्ट का निर्माण रेलवे और डीएफसीसी ट्रैक, राज्य राजमार्ग, एक्सप्रेसवे व राष्ट्रीय राजमार्गों पर किया जा रहा है।
वहीं पीएससी पुलों का निर्माण संतुलित ब्रैकट प्रक्रिया का इस्तेमाल कर किया जाएगा। इसके निर्माण एवं स्थापन के दौरान अत्यधिक सटीकता की जरुरत होती है। इन पुलों की चौड़ाई 60 मीटर तक है और यह 100 मीटर से अधिक भी हो सकती है और वजन कई सौ टन हो सकता है। हालांकि, कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की देखरेख में स्टील पुलों का निर्माण होगा। इन्हें विशेष मशीनों और क्रेन से साइट पर स्थापित किया जाएगा।
साठ हजार पेड़ हटाए जाएंगे वहीं बुलेट ट्रेन के रास्ते में करीब साठ हजार पेड़ हैं, जिसमें 25 हजार पेड़ों को पुन: स्थापित (ट्रांसप्लान्ट ) किया जाएगा। अहमदाबाद में साबरमती से वटवा के बीच आने वाले चार हजार पेड़ों ट्रांसप्लान्ट किया जा रहा है।