सामाजिक मुद्दों पर भी होगी चर्चा रावल ने कहा कि ब्रह्म समाज की ओर से शुरू किए गए प्रोजेक्ट ब्रह्म एकेडमी-ब्रह्मजॉब-ब्रह्म विवाह में समाज के लोगों को जोडऩे, उत्तर गुजरात के सभी जिलों सहित गुजरातभर में तहसील, जिला व जोन स्तर पर आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों की तैयारी के बारे में भी शिविर में चर्चा की जाएगी। पूरे गुजरात से करीब 500 प्रतिनिधि इस चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे।
महामंत्री अनिल शुक्ल ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के 5 व कांग्रेस के 1 विधायक ब्रह्म समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सौराष्ट्र में 8, उत्तर व मध्य गुजरात में 5-5 और दक्षिण गुजरात में 3 सीटों पर ब्रह्म समाज का प्रभुत्व है। इनके अलावा बड़ी संख्या में लोगों की ओर से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का समर्थन किया जाता है। इसलिए समाज की ओर से प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से कम से कम 20-20 सीटों पर ब्रह्म समाज के प्रतिनिधियों को प्रत्याशी बनाने की मांग की गई है।
राजनीतिक कोर कमेटी का होगा गठन शुक्ल ने कहा कि महेमदाबाद में सिद्धि विनायक मंदिर रोड पर खात्रज सर्कल के समीप स्थित धारिणीबेन शुक्ल कॉलेज में रविवार को चिंतन शिविर होगा। इसमें प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। गुजरात विधानसभा के चुनाव में समाज की भूमिका पर शिविर में चर्चा की जाएगी। एक राजनीतिक कोर कमेटी का गठन भी किया जाएगा।
समाज की युवा इकाई के अध्यक्ष कश्यप जानी ने कहा कि समाज के आयोजनों व चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी।