13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने आणंद से दिलीप पटेल की जगह मितेश पटेल को मैदान में उतारा

-मितेश पटेल ने वर्ष 2009 और 2014 में भी टिकट की मांग की थी

less than 1 minute read
Google source verification
mitesh Patel, Anand, BJP, LS Polls

भाजपा ने आणंद से दिलीप पटेल की जगह मितेश पटेल को मैदान में उतारा

अहमदाबाद. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है। वहीं जूनागढ़ से मौजूदा सांसद राजेश चूड़ासमा पार्टी ने फिर प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा की ओर से जारी सूची में आणंद से दिलीप पटेल की जगह मितेश पटेल उर्फ बका भाई, पाटण से वाघेला की जगह भाजपा विधायक भरत सिंह डाभी तथा छोटा उदेपुर सुरक्षित सीट से राम सिंह राठवा की जगह महिला प्रत्याशी गीताबेन राठवा को मैदान में उतारा गया है।

आणंद से दिलीप पटेल की जगह नए प्रत्याशी मितेश पटेल वासद के रहने वाले हैं। वे लक्ष्मी प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और आणंद जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में सिंडीकेट सदस्य भी रह चुके पटेल ने वर्ष 2009 और 2014 में भी टिकट की मांग की थी। इस सीट पर स्थानीय स्तर पर विरोध के चलते मौजूदा सांसद दिलीप पटेल को टिकट काट दिया गया है। राज्य के पूर्व मंत्री रोहित पटेल भी टिकट के दावेदार थे।