एएसीए के वॉकथॉन में 350 लोगों ने लिया भाग
अहमदाबाद. अहमदाबाद एडवरटाइजिंग सर्कल एसोसिएशन (एएसीए) की ओर से हाल ही में साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित वॉकथॉन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में 350 से अधिक लोगों ने भाग लिया। स्वास्थ्य के संबंध में जागरुकता के उद्देश्य से इस वॉकथॉन में तीन किलोमीटर और छह किलोमीटर के लक्ष्य रखे गए।
वॉकथॉन से पूर्व प्रशिक्षकों ने व्यायाम और योगा भी करवाए। यहां शामिल हुए सभी लोगों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। एएसीए की ओर से गरबा, दीपावली, गेट टू गैदर, किक्रट टूर्नामेंट और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।
अहमदाबाद. अहमदाबाद एडवरटाइजिंग सर्कल एसोसिएशन (एएसीए) की ओर से हाल ही में साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित वॉकथॉन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में 350 से अधिक लोगों ने भाग लिया। स्वास्थ्य के संबंध में जागरुकता के उद्देश्य से इस वॉकथॉन में तीन किलोमीटर और छह किलोमीटर के लक्ष्य रखे गए।
वॉकथॉन से पूर्व प्रशिक्षकों ने व्यायाम और योगा भी करवाए। यहां शामिल हुए सभी लोगों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। एएसीए की ओर से गरबा, दीपावली, गेट टू गैदर, किक्रट टूर्नामेंट और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।